मुझे बहुत आश्चर्य भी लगता है और दुख भी होता है इस बात पिछले कुछ समय में कई एक्टर्स तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ चुके हैं इन पॉपुलर चेहरे और पॉपुलर कैरेक्टर्स के शो छोड़ने की वजह से शो की टीआरपी काफी लड़खड़ा आई और अब खबर आ रही है कि इसी शो के एक और एंटरटेनिंग कैरेक्टर जिसे देखकर मजा आता है व भी यह शो छोड़ने जा रहा है जी हां तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मास्टर भेड़े का रोल करने वाले एक्टर मंदार की सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई जिसमें वह इस शो को क्विट करने की बात करते नजर आए जैसे ही लोगों ने इस वीडियो को देखा तो लोगों को बहुत दुख हुआ.
क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अभी भी अगर रौनक बची है तो वह सिर्फ और सिर्फ जेठालाल भड़े और यह जो पुराने एक्टर्स हैं जो इस शो की शुरुआत से शो से जुड़े हुए हैं उनकी वजह से एंटरटेनमेंट बचा हुआ है लेकिन जब भिड़े की इस खबर को लोगों ने सुना तो उन्होंने बस यही कहा कि अब इस शो को देखने से कोई मतलब नहीं हालांकि भीड़ ने इस पूरी वीडियो की सच्चाई बताई तब लोगों की सांस में सांस आई एक्चुअली मंदार की यह जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह एआई जनरेटर वीडियो है यह फेक वीडियो है भिड़े ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों को शेयर किया कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो नहीं छोड़ रहे हैं जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो फेक वीडियो है किसी ने उनकी वॉइस का क्लोन लेकर उनसे यह सब बुलवाया है.
और यह फेक वीडियो है इस पर बिलीव ना करें उन्होंने कहा है कि शो से वह कई सालों से जुड़े हुए हैं और आगे भी वह यह शो करते रहेंगे शो के मेकर्स और दूसरे एक्टर्स उनके परिवार की तरह है असित मोदी उनके कॉलेज से क्लासमेट है वह कभी भी इस शो को नहीं छोड़ेंगे यह बहुत सारे लोगों ने यहां पे देखा होगा जरा जूम करना इसको मुझे बहुत आश्चर्य भी लगता है और दुख भी होता है इस बात का कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का लोग कैसे गलत फायदा उठाते हैं ये आप जो देख रहे हैं इमेज वो मैं जब 16 साल पूरे हुए थे तब मैं लाइव गया था सबके साथ बात करने के लिए उसमें से इमेज कैप्चर करके यहां पे उसका थंबनेल बनाया गया है.