पॉपुलर शो बिग बॉस का नया सीजन अब से कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा बिग बॉस 18 को लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान भी हो चुका है होस्ट के तौर पर सलमान खान की वापसी भी हो चुकी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के कुछ सीक्रेट्स हैं जिसके बारे में ना तो कंटेस्टेंट्स को बात करने की इजाजत है और ना ही शो से जुड़े किसी भी व्यक्ति को और आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बिग बॉस के इंसाइट सीक्रेट्स लेकर आए हैं.
तो आप वीडियो के अंत तक बने रहिए बिग बॉस के घर में 100 से ज्यादा कैमरे होते हैं जिस कारण कंटेस्टेंट की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है शो का नया सीजन रविवार यानी कि 6 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है इस कड़ी में हम आपको बिग बॉस के कुछ रोचक फैक्ट्स और सीक्रेट्स के बारे में बताएंगे जिसके बारे में कंटेस्टेंट्स को शो में रहने के दौरान बात तक करने की इजाजत नहीं होती है सुबह-सुबह नहीं उठते हैं.
कंटेस्टेंट्स अक्सर बिग बॉस हाउस में हर सुबह कंटेस्टेंट्स की नींद एक आवाज से खुलती है सभी को गार्डन एरिया में आकर डांस करना होता है मगर सच तो यह है कि कंटेस्टेंट्स अगली सुबह जल्दी नहीं उठते हैं उनके उठने का टाइम इस बात पर निर्भर करता है कि पिछली रात शूटिंग कब खत्म हुई थी सलमान खान के अप्रूवल पर होती है एडिटिंग आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि सलमान खान कंटेस्टेंट से जो कुछ भी कहते हैं.
वह ऑन द स्पॉट नहीं बल्कि स्क्रिप्ट का पार्ट होता है यानी सिर्फ घर के अंदर का गेम ही नहीं बल्कि सलमान खान की मेजबानी भी स्क्रिप्टेड होती है वहीं फाइनल टेलीकास्ट से पहले सलमान खान का इस बात पर कंट्रोल रहता है कि टीवी पर क्या दिखाया जाएगा और क्या क्या छुपाया जाएगा इंटीमेट सीन में होती है काट छाट बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच इंटीमेट सींस को दिखाकर खूब टीआरपी बटोरी जाती है.
बिग बॉस 17 में आकांक्षा पूरी और जद हदीद के किसिंग सीन ने शो को जबरदस्त लाइमलाइट में रखा था घर के अंदर कंटेस्टेंट को कई जगहों पर इंटरमट होने का मौका मिल जाता है मगर कई बार ऐसा होता है कि उनके सीन को काट दिया जाता है घर की सफाई के लिए होते हैं स्टाफ अक्सर बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स घर का काम करते हुए दिखाई जाते हैं कोई बाथरूम साफ करने की जिम्मेदारी लेता है है.
तो कोई किचन की मगर सच तो यह है कि जब कैमरा ऑफ हो जाता है जब कंटेस्टेंट्स रात में सो जाते हैं तब रात में क्लीनर्स ही घर की सफाई करते हैं ताकि घर का हर कोना कैमरे में साफ दिखे और घर का स्टैंडर्ड मेंटेन रहे एलिमिनेशन भी होता है स्क्रिप्टेड वीकें का बर में दिखाया जाने वाला एलिमिनेशन भी स्क्रिप्टेड होता है किस हफ्ते कौन निकलेगा और कौन कितने दिनों तक घर में रहेगा यह सब कांट्रैक्ट के अनुसार प्री डिसाइडेड होता है हर किसी को पहले से पता होता है कि वह कितने दिन उस घर में रहने वाला है इसी के साथ बहुत लोगों को यह नहीं पता कि बिग बॉस में एक प्रेग्नेंट लेडी भी आ चुकी है.
बिग बॉस के पांचवें सीजन में पहलवान सोनिका कालीरमन ने एंट्री ली थी यह वो सीजन था जिसमें संजय दत्त ने होस्ट किया था बिग बॉस के अब तक के इतिहास में ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है जब किसी प्रेग्नेंट महिला को कंटेस्टेंट बनाया गया हो हालांकि सोनिका को ठ दिन के अंदर ही बेघर कर दिया गया था मेकर्स को ऐसा लगा कि घर में झगड़ों से सोनिका के बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है शो छोड़ने पर तगड़ा जुर्माना हर कंटेस्टेंट का साइनिंग अमाउंट पहले से तय होता है किसे कितना मिलेगा यह सब उनकी लोकप्रियता के आधार पर तय किया जाता है.
वहीं अगर कोई कंटेस्टेंट यह कहता है कि वह शो को बीच में छोड़ना चाहता है तो उसे भारी जुर्माना मेकर्स को पे करना होता है सीजन 10 की कंटेस्टेंट तभा कॉल ने भी शो को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था शो में मौजूद मेंबर्स की शनिवार को शूटिंग नहीं होती है इस दिन सभी को अपनी ब्यूटी पार्लर मेकअप या रेस्ट करने का मौका मिलता है.
बिग बॉस में शनिवार ही कंटेस्टेंट का हॉलीडे होता खैर टीवी के मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन का आज आगाज हो जाएगा शो में आने वाले कंटेस्टेंट के नाम पर भी मोहर लग चुकी है शो को लेकर काफी बस भी बन चुका है खैर देखना यह होगा कि बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट शो के फैंस को कितना इंप्रेस कर पाते हैं.