‘बाजीगर’ बनकर लौट रहे हैं शाहरुख खान, 31 साल बाद बनने जा रहा फिल्म का सीक्वल..

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म’बाजीगर’ने शाहरुख खान को किंग खान बना दिया था. जिसमें शाहरुख का निगेटिव किरदार था, वहीं, इस फिल्म को करने से कई एक्टर्स ने मना कर दिया था, लेकिन शाहरुख ने अपने नाटकीय अभिनय से इस फिल्म के किरदार में जान डाल दी, जिससे वह रातोंरात मशहूर हो गए. अब इस फिल्म से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बाजीगर’ का सीक्वल बनने जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

फिल्म प्रोड्यूसर रतन जैन ने इस बात की जानकारी दी है कि ‘बाजीगर’ के सीक्वल को लेकर शाहरुख खान के साथ चर्चा चल रही है. लेकिन अभी कोई ठोस योजना या स्क्रिप्ट नहीं है. प्रोड्यूसर रतन ने आपने मन के विचार को कहते हुए बोले कि वह इस प्रोजेक्ट पर तभी काम करेंगे जब शाहरुख लीड रोल में होंगे.

प्रोड्यूसर रतन जैन ने ई टाइम्स को बताया, ‘हम शाहरुख से बाजीगर 2 के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है, लेकिन यह जरूर बनेगी’ 31 साल पहले रिलीज हुई बाजीगर फिल्म शाहरुख के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. सबसे पहले बाजीगर 2 का ऑफर अनिल कपूर को दिया गया था. लेकिन तब वह ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में व्यस्त थे और डेट्स की कमी के कारण ऑफर रिजेक्ट कर दिया गया था.

अनिल कपूर के बाद सलमान खान को भी यह ऑफर किया गया, लेकिन कथित तौर पर उनके पिता सलीम खान को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. वह फिल्म में कुछ बदलाव चाहते थे. ऐसे में आखिरकार ये फिल्म शाहरुख खान के पास जाती है. किंग खान एंटी हीरो के किरदार में काफी मशहूर है और फिर ‘डर’ जैसी फिल्में भी कीं.

Leave a Comment