अपनी बेटी आराध्य बच्चन के होठों पर किस करना ऐश्वर्या राय को बहुत भारी पद गया है इस पर बहुत बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है दरअसल आराध्य का आज जन्मदिन है और वो 11 साल की हो गई हैं इस मौके पर ऐश्वर्या राय आराध्य के साथ अपने एक फोटोस शेयर की जिसमें वो आराध्य के होठों को चूमती हुई नजर ए रही है इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा है माय लव माय लाइफ मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.
मेरी आराध्या लेकिन आराध्य के साथ ऐश्वर्या की ऐसी फोटो देखना कई लोगों को ना गवार गुजर गया है एक शख्स ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा बेटी भी मैन की तरह ही सुशील बनेगी जैसी आप शिक्षा देंगे वैसे ही बच्चे सीखेंगे मैन बेटी को प्यार से अगर माथे पर कुमति है तो उसे इमोशनल लव बोलते हैं अगले ने लिखा मां-बाप को बच्चों के होठों पर चूमना बंद करना होगा प्यार दिखाने के लिए बच्चों के साथ कंधे पर हाथ रखकर फोटो खींचना ही काफी है आप गाल या माथे को चूम सकते हैं लिप लॉक सिर्फ एडल्ट्स के लिए होता है.
एक और ने लिखा इस फोटो को तुरंत हटाओ यह हमारी संस्कृति का अपमान कर रही है एक और बोला ई या गल पर किस करने से तुमको कोई प्रॉब्लम थी क्या अगला बोला ये भारतीय संस्कृति नहीं है सर नाग वहीं एक ने तो ऐश्वर्या को लेस्बियन तक का दिया इसके अलावा कई लोगों ने भी इस तस्वीर पर ऐसे-ऐसे भद्दे कमेंट्स लिखे हैं जिन्हें बताया भी नहीं जा सकता ऐश्वर्या और आराध्य अक्सर ट्रेलर्स के निशाने पर रहती हैं कई लोग ये आरोप भी लगाते रहे हैं की ऐश्वर्या आराध्य को सही परवरिश नहीं दे रही हैं फिलहाल तो इस तस्वीर को डालकर ऐश्वर्या ने आराध्य को ट्रॉल करवा दिया है आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.