गोविंदा की भांजी आरती पर भारी पड़ी छोटी सी भूल क्या भाड़े के कपड़े पहनकर आरती ने फैंस की आंखों में झोंकी धूल देखो देखो देखो लोगों ने कैसे पकड़ी है आरती सिंह की चोरी हनीमून में मुफ्त के कपड़े पहनकर जलवा दिखा रही थी यह देसी छोरी क्या पेरिस में अदाए दिखाने के लिए आरती ने लिए थे कपड़े उधार आरती सिंह पर डिजाइनर आउटफिट्स मांगकर पहनने का लगा इल्जाम जी हां थोड़ा सा शॉकिंग है लेकिन गोविंदा की भांजी आरती सिंह पर फिलहाल कुछ ऐसे ही इल्जाम लग रहे हैं और मौका खुद आरती सिंह ने ही दे दिया है आरती की एक लापरवाही ने उन्हें लोगों के तानों के निशाने पर ला दिया है आफ्टर ऑल मोहतरमा अपने हनीमून पर टैग लगे कपड़े जो पहने दिखी हैं जैसा कि जग जाहिर है कि शादी के बाद आरती सिंह और दीपक चौहान अपने हनीमून के लिए पेरिस गए थे अपने पेरिस वेकेशन की पल-पल की झलक रती ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है.
पति दीपक के साथ रोमांस में डूबना हो या सिटी ऑफ लव पेरिस की सैर करना आरती का अकाउंट उनके पेरिस हनीमून की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है लेकिन लेकिन लेकिन इसी दौरान आरती से हो गई है ऐसी खता जो अब बन गई है दीपक की दुल्हनियां की ट्रोलिंग की वजह दरअसल हाल ही में आरती ने अपने हनीमून डायरी से कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं वाइट क्रॉप टॉप मैचिंग जैकेट और जालीदार ट्राउजर पहने आरती जमकर अपनी अदाए दिखा रही हैं अलग-अलग लोकेशन पर खड़ी आरती अलग-अलग तरह के पोज देती दिख रही हैं यूं तो इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ड्रेस में आरती खूबसूरत लग रही है लेकिन क्या करें लोगों की निगाह इस बार उनके सुंदर सलोने मुखड़े की बजाय उनके ट्राउजर पर लगे कागज के टुकड़े पर जाटी की है.
जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि आरती के ट्राउजर में उनके पैर की तरफ यह आग लगा हुआ साफ दिख रहा है जो शायद आरती जल्दबाजी में उतारना भूल गई थी अब भले ही आरती की भूल हो लेकिन लोगों का कहना है कि करोड़पति बिजनेसमैन की बीवी बनी आरती अपने हनीमून पर मांगे हुए कपड़े लेकर गई थी अब आरती की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं जिसकी वजह से गोविंदा की भांजी खूब ट्रॉल भी हो रही है एक शख्स ने लिखा है मैडम ड्रेस से टैग तो निकाल लेती वहीं एक और ने लिखा है टैग नहीं हटाया गया क्योंकि उसे इसे स्टाइलिस्ट को वापस लौटाना होगा.
एक और शख्स ने तंज कसते हुए लिखा कि टैग इसलिए नहीं हटाया कि पहनकर फिर वापस कर देगी इतना ही नहीं एक ट्रॉलर ने तो यह भी लिख दिया कि ओएमजी आरती सच में अपने आप को देखो यार टैग दिख रहा है सब जगह बता दें कि आरती सिंह ने अप्रैल के महीने में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी की थी आरती के हस्बैंड को उनके डस्की लुक की वजह से ट्रॉल भी किया गया था तो वहीं सोशल मीडिया पर पति संग पीडीए दिखाने की वजह से भी आर को लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं और अब तो ड्रेस पहनने से पहले प्राइस टैग हटाना भूली आरती मांग कर कपड़े पहनने की वजह से लोगों के तानों के निशाने पर आ गई हैं.