100 बार बेटे को हारते देखा इतने दर्द के बाद भी हर छोटे जोक पे हसना पड़ता है

अर्शना पूरन सिंह बेहद खुशमिजाज एक्ट्रेस हैं जब भी वह नजर आती है वह हैप्पी नजर आती है चाहे फिर उनका ब्लॉग ही क्यों ना हो या फिर उनका सोशल मीडिया हैंडल ही क्यों ना हो अर्चना पूरन सिंह सभी को हंसाती रहती है और खुद भी हंसती रहती है कपिल शर्मा शो की तो सबसे बड़ी हाईलाइट ही अर्चना की हंसी है फिर चाहे कपिल उस हंसी का मजाक ही क्यों ना उड़ाते हो लेकिन वो हंसी सभी को एंटरटेन करती रहती है.

बट क्या आप जानते हैं कि अर्चना पूर्ण सिंह की यह जो हंसी है इस हंसी के पीछे बहुत दर्द भरा हुआ है आज उसी दर्द के बारे में मैं आपको बताऊंगी अर्चना पूरन सिंह सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव है और आज भी वो इंडस्ट्री में रहते हुए बहुत काम कर रही है फिर चाहे फिल्में हो या टीवी शोज़ हो और अब उन्होंने पर्सनल ब्लॉग की भी शुरुआत कर दी है लेकिन बात करें अर्चना पुर सिंह के बेटे की जिनकी एक अच्छी खासी उम्र हो चुकी है उनके पास काम नहीं है अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन लंबे समय से इंडस्ट्री में काम ढूंढ रहे हैं वह कई ऑडिशंस भी दे चुके हैं.

लेकिन अभी तक उनका एक भी ऑडिशन क्लियर नहीं हुआ है यह बात खुद अर्चना पूर्ण सिंह के बेटे आर्यमन ने बताई अपने लेटेस्ट ब्लॉग में जहां पर अर्चना और उनका पूरा परिवार मौजूद था इस दौरान आर्यमन ने बताया कि वह 100 से ज्यादा ऑडिशंस दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनके वो ऑडिशंस क्लियर नहीं हुए हैं हालांकि आर्यमन ने यह बात मजाकिया तौर पर कही और अर्चना पर व्यंग कसते हुए कहा कि आपकी ओवरएक्टिंग की वजह से ही मेरे ऑडिशंस क्लियर नहीं हो रहे हैं क्योंकि मैं भी शायद आपकी तरह ही ओवरएक्ट करता हूं लेकिन अर्चना पूरन सिंह ने एक सीख की बात अपने बेटे से कही और बताया कि अगर तुम्हारे ऑडिशंस क्लियर नहीं हो रहे हैं तो इसके पीछे कुछ वजह होगी जरूर तुम कुछ चीज गलत कर रहे हो इसीलिए तुम्हारा सिलेक्शन नहीं हो रहा है.

यह बात मैं एक्सपीरियंस से कह सकती हूं अर्चना पुरन सिंह के बेटे ने उन्हें कहा कि मेरे साथ तो रिवर्स नेपोटिज्म हो रहा है आपको काम मिल रहा है और आपका बेटा होते हुए मुझे काम नहीं मिल रहा है कुछ इस तरह से अर्चना पुरण सिंह के बेटे ने अपनी बात कही साथ ही उसने ट्रोलर्स के कमेंट्स भी पढ़े जिसमें ट्रोलर्स ने अर्चना पूर्ण सिंह के बेटे के लिए यह लिखा था कि शक्ल से अमीर दिखता है लेकिन हीरो वाली वाइब्स नहीं है कुछ इस तरह के अनफिल्टर्ड टॉक्स पूरन फॅमिली करती नजर आई अपने लेटेस्ट ब्लॉग.

Leave a Comment