लगातार बुलाने पर बीवी नहीं आई तो नाराज हुए अरबाज खान सलमान की बाभी शूरा ने बनाया ऐसा तमाशा बीते दिनों अरबाज खान ने एक पार्टी आयोजित की थी और उन्होंने यह पार्टी अरबाज के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म पटना शुक्ला की थी इस दौरान अरबाज खान रविना टंडन खान और फिल्म से जुड़े बाकी स्टार कास्ट भी देखने को मिले लेकिन दोस्तों यहां एक ऐसी मूमेंट कैप्चर होती है।
जिसे लेकर अब काफी चर्चाएं चल रही है दरअसल अब इस इवेंट से वीडियो सामने आई है जिसमें देखा जा रहा है कि अरबाज खान रविना टंडन के साथ और बाकी स्टार कास्ट के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं इस दौरान शूरा खान वहां नहीं होती जहां व दूर खड़ी शर्मा रही होती है और लगातार अरबाज खान शूरा को अपने पास बुला रहे होते हैं।
लाख कोशिश करने के बावजूद भी शूरा खान अरबाज के बुलाने पर नहीं आती है और दोस्तों कई मौके पर देखा भी जाता है कि अरबाज खान इस बात से थोड़े परेशान और नाराज नजर आते हैं और जब फोटोशूट कंप्लीट होता है तब शुरा खान रविना टंडन से मिलने के लिए आती है और इस दौरान अरबाज खान शूरा खान को मजाक मजाक में मारते भी हैं।
वैसे दोस्तों बता दें कि अरबाज और शूरा के बीच एक काफी अच्छा बंड है अरबाज की ये दूसरी शादी है और अरबाज अपनी नई बीवी शूरा खान के साथ काफी खुश है अब ये मूमेंट हम आपको इस वीडियो में भी दिखा देते है।
यह भी पढे:शूटिंग के बहाने रणबीर सिह रूममे ले गए अनुष्का को, लगातार 12 घंटे तक करते रहे…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।