विराट कोहली ने आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन मैच में शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उनका हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। विराट ने मैच में शानदार शतक भी जड़ा था, लेकिन इस बीच मैच से अनुष्का की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, इन फोटोज को लेकर दावा किया जा रहा है, अनुष्का अपने साथ अपने लाडले बेटे अकाय को लेकर पहुंची थी और अकाय की पहली झलक सामने आई है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों को मीडिया और लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं। मगर कपल की लाख कोशिशों के बावजूद बेटे अकाय की पहली झलक सामने आ गई है। 15 फरवरी को विराट और अनुष्का ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। तभी से फैंस अपने पसंदीदा एक्ट्रेस और विराट के बेटे की झलक देखने के लिए बेकरार थे, लेकिन लगता है कि अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय की आज के मैच से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अनुष्का बैठी हुई हैं और उनके पीछे एक शख्स गोद में छोटे से बच्चे को थामे खड़ा है। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो शख्स उस बेबी को गोद में लिए खड़ा है और आगे अनुष्का ताली बजाती दिख रही हैं.
अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए इंटरनेट पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वो बच्चा कोई और नहीं बल्कि अकाय कोहली है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘बेबी अकाय क्लिप’, दूसरे यूजर ने अनुष्का और उस बेबी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘अकाय कोहली लुक्स क्यूट’ एक अन्य यूजर ने तो उस बेबी के साथ विराट के बचपन की फोटो शेयर की है। उसके साथ उसने कैप्शन में लिखा, ‘डीएनए टेस्ट की जरूरत नहीं..अकाय विराट कोहली की कार्बन कॉपी है.