सात फेरों के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की बेटी आल्या धूमधाम से संपन्न हुआ आलिया शेन का शुभ विवाह अनुराग के विदेशी दामाद ने अपने अंदाज से लूटा मजमा कभी बहाए आंसू कभी बजाया ढोल तो कभी सालियों संग किया डांस नए नवेले जोड़े को मिला बॉलीवुड हस्तियों का आशीर्वाद तो आखिरकार डायरेक्टर अनुराग कश्यप की इकलौती बेटी आलिया कश्यप अब अमेरिका की बहू बन गई है.
बुधवार 11 दिसंबर को आलिया ने अपने विदेशी बाबू श्रेण ग्रेगो इरे के साथ हिंदू रीति रिवाज से साथ फेरे लिए और जन्मो जन्म के बंधन में बं गए बॉलीवुड में बुधवार का दिन पूरी तरह से आलिया और शेन के जश्ने इश्का के नाम रहा जहां ढलते सूरज के साथ गोधूली बेला में शेन और आलिया शादी के बंधन में बंधे तो वहीं रात में जमी सितारों की महफिल जब नए नवेले जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे बॉलीवुड के कई नामी गिरामी सितारे आलिया और शन के वेडिंग रिसेप्शन के कई इनसाइड वीडियोस भी सामने आए हैं.
जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं यूं तो शादी के मौके पर हर किसी की निगाहें दुल्हनिया पर टिकी रहती हैं लेकिन इस वेडिंग में सारी की सारी महफिल लूट ले गए अनुराग कश्यप के विदेशी दामाद पूरी वेडिंग में टॉकिंग पॉइंट बना रहा आलिया के विदेशी दूल्हे राजा शेन का मजेदार अंदाज सबसे पहले देखिए यह वीडियो कैसे अपनी बारात में ढोल पर डांस कर रहे हैं दूल्हे राजा देखिए कैसे ढोल पर बैठकर देसी बीट्स पर डांस कर रहे हैं.
खुशी के विदेशी जीजू और यहां देखिए जैसे ही आलिया ने मंडप में एंट्री की तो अपनी लेडी लव को पिंक लहंगे में दुल्हन बने देख शेन अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं रख पाए और खुशी के आंसू शेन की आंखों से छलक गए फेरों के दौरान भी शेन सभी की अटेंशन चुराने में कामयाब रहे अग्नि के सामने फेरे लेते हुए शेन आग से डरते दिखे तो सात फेरे पूरे होते ही दूल्हा दुल्हनिया ने लिप किस कर अपनी शादी की डील को सील किया एक दूजे को दिल दे चुके शेन और आलिया जैसे ही ऑफिशियल पति-पत्नी बने तो यार दोस्तों ने तालियां बजाकर इस न्यूली मैरिड जोड़े का वेलकम किया.
शादी की रस्मी पूरी होते ही शुरू हुआ आफ्टर वेडिंग सेलिब्रेशन तो अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए आलिया ने लहंगा छोड़ आउट एंड आउट मॉडर्न लुक चुना आलिया ने गोल्डन कल का ऑफ शोल्डर टॉप पहना जिसे उन्होंने ब्लैक कलर की थाई हाई स्लेट गाउन के साथ पेयर किया था हाथों में गोल्डन ब्रेसलेट और गले में चोकर स्टाइल डायमंड मंगलसूत्र पहने आलिया ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
जबकि आलिया के दुल्हे राजा ब्लैक कलर के सूट बूट में नजर आए शादी की तरह ही वेडिंग रिसेप्शन में भी अनुराग कश्यप के जमाई बाबू छाए रहे ढोल पर बैठकर बारात लाने वाले शेन अपने वेडिंग रिसेप्शन में ढोल बजाते नजर आए देखिए गले में ढोल डाले शेन अपने ही वेडिंग रिसेप्शन में जमकर हुड़दंग मचाते दिखे और यहां दुल्हन की सहेलियों और अपनी सालियों संग शेद ने पूरे डांस फ्लोर को अपने नाम कर लिया पप्पू कांट डांस साला सॉन्ग पर शेन ने खुशी कपूर और आलिया की फ्रेंड्स के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी दुल्हनी आलिया के साथ भी शेन ने खूब डांस किया.
आलिया और शेन के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का भी ताता लगा एक्टर अभिषेक बच्चन बीवी ऐश्वर्या के बिना नए जोड़े को आशीर्वाद देने आए अभिषेक अपने भांजे अगत से अनंदा और खास दोस्त गोल्डी बहल के साथ फंक्शन में आए थे इनके अलावा बेटी संग नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुहाना खान री बॉबी देओल तानिया देओल सनी लियोन और उनके पति डेनियल भी इस महफिल का हिस्सा बने.