अहमदाबाद से धोखाधड़ी का एक अलग ही मामला सुनने को आया है इस मामले को सुनकर लोग शौक तो है ही लेकिन उसके अलावा लोगों को हंसी भी आ रही है कि आखिर जो ठग है उसने यह दिमाग लगाया कहां से अहमदाबाद के एक बुलियन ट्रेडर के साथ 1 करोड़ 60 लाख की धोखाधड़ी हुई है इस ट्रेडर को एक अनजान शख्स ने पैसा दिया.
500 500 की गिड्डी यां दी लेकिन इन नकली निकली और इन नकली नोटों का खुलासा तब हुआ जब ट्रेडर ने ध्यान से देखा कि ये नोट जो 500 की है वो हूबहू इंडियन करेंसी जैसी है लेकिन गांधी जी की फोटो गांधी जी जैसी नहीं लग रही है ये तो फिल्म एक्टर अनुपम खेर जैसी लग रही है जी हां इस ठग ने 500 की जो नकली नोट छप पाई उसमें गांधी जी की जगह अनुपम खेर की फोटो थी सोशल मीडिया पर अब 500 की इस गिड्डी की फोटो वायरल हो रही है.
तेजी से और लोग हैरान है कि आखिर यह किस तरह का ठग है इसको यह दिमाग आया कहां से खुद अनुपम खेर की नजर अपनी इस वायरल वीडियो पर पड़ी कि कैसे उनकी फोटो 500 की गिड्डी पर है.
अनुपम खेर ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा लो जी कर लो बात 500 की नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह पर मेरी फोटो कुछ भी हो सकता है उन्होंने भी इस इंसीडेंट पर आश्चर्य जताया है जहां एक तरफ पुलिस अब उस शख्स को ढूंढ रही है वहीं सोशल मीडिया पर आज हफ्ते की शुरुआत इस हाहा के भरी खबर से हुई है.