Ankita Lokhande: बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विकी जैन का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और अब तो अंकिता ने अपने ही पति को लड़की बास कह दिया है जी हां बिग बॉस का लेटेस्ट जो प्रोमो आया है उसमें दिखाया गया है कि कैसे अंकिता लोखंडे ना सिर्फ विक्की जैन की बातों को घटिया बताती है बल्कि वूमेनाइजर भी कहती है।
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को घरवालों के सामने एक विमेनाइजर बताने की कोशिश की और कहा कि जिस तरह से तुम लड़कियों से बातें कर रहे हो वह ऐसा लग रहा है जैसे तुम लड़कीबाज हो एक्चुअली होता यूं है कि विकी जैन और अंकिता बेड पर होते हैं इसी दौरान आयशा सामने से गुजरती है।
तो विकी जैन आयशा को पूछते हैं कि तुम्हें मैं बेड पर लेटा हुआ कैसा लगता हूं अंकिता ने विकी जैन की इस बात को घटिया बताया फ्लर्टिशियस बताया और कहा कि अगर इस तरह की बात मैं भी किसी लड़के से करूंगी बेड पर लेटकर मैं भी किसी लड़के को कहूंगी कि मैं बेड पर लेटी हुई कैसी लगती हूं तो वह भी घटिया ही होगा तुम अपने आप को एक वूमेनाइजर बताने की कोशिश कर रहे हो।
और बाहर लोगों को यही संदेश जा रहा है कि विक्की जैन हर दूसरी लड़की से फ्लर्ट करता है अंकिता को विकी जैन की इस आदत पर बहुत गुस्सा आ रहा है और दोनों में झगड़ा इसी कारण थम नहीं रहा है हालांकि विकी जैन भी अंकिता की इस बात का जवाब देते हैं वह बाद में अंकिता से कहते हैं कि तुम्हें दिक्कत क्या है।
जब तुम मुनव्वर से बात करो तब कुछ नहीं जब उनके हाथ पकड़कर तुम इमोशनल बात करो तब कुछ नहीं लेकिन मैं करूं तो गलत मुझे तभी यह सब कर लेना था ताकि आज तुम यह नहीं बोल रही होती कुछ इस तरह से विक्की जैन भी अपनी साइड लेते नजर आए।
जो लोग अंकिता के सपोर्टर हैं वह अब विकी जैन को एक घटिया इंसान बता रहे हैं और जो लोग विकी के सपोर्टर्स हैं वह अंकिता को एक बुरी औरत बता रहे हैं आपके हिसाब से इन दोनों में से कौन सही है कौन गलत है कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें