90 की उम्र में भी कम नहीं हैं अनिल कपूर की मां के ठाठ, खुद देख लीजिए..

90 की उम्र में भी कम नहीं है अनिल कपूर की मां के ठाट फैमिली की सबसे सीनियर सदस्य का बेहद रॉयल है अंदाज बेटे बहुओं और पोते पतियों से भरा पूरा है परिवार तो पनाती वायु पर नानी निर्मल कपूर छिड़क हैं जान जी हां बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर के बड़े से खानदान की सबसे सीनियर सदस्य हैं निर्मल कपूर बीते शुक्रवार यानी 27 सितंबर को कपूर परिवार में जश्न का मौका था बोनी कपूर और अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर 90 साल की हो गई हैं.

तो घर की सबसे सीनियर मेंबर के इस माइल स्टोन बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए पूरा कपूर परिवार एकजुट हुआ सभी ने मिलकर निर्मल कपूर के 90 वें जन्मदिन का जश्न मनाया वहीं अनिल कपूर ने मां के साथ अपनी कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी तो निर्मल कपूर की छोटी बहू महीप कपूर ने भी सास के साथ अपने यादगार लम्हों की कई तस्वीरें साझा अनिल और महिम कपूर की पोस्ट की हुई यह तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं और सभी का ध्यान बटो रही हैं निर्मल कपूर के ठाट देख लोग दंग रह गए हैं.

लोगों का कहना है कि वह बिल्कुल क्वीन जैसी जिंदगी जीती हैं और 90 की उम्र में भी वह दमदार रुतबा रखती हैं कपूर परिवार की मुख्या निर्मल कपूर यूं तो पड़ नानी बन चुकी हैं लेकिन पूरा परिवार उनके इर्दगिर्द ही घूमता है खासतौर से तीनों बेटे बोनी अनिल और और संजय तो अपनी मां पर जान छिड़क हैं बहुएं महीप और सुनीता भी अपनी सास के बेहद करीब हैं तो पोते पोतिया भी अपनी दादी पर जान छिड़क हैं जिसकी गवाही यह तस्वीरें देती हैं 90 की उम्र में भी उनका स्टाइल देखने लायक है हैवी सूट महंगी ज्वेलरी पहने निर्मल कपूर हमेशा रॉयल लुक में ही नजर आती हैं.

वहीं यह पफ वाला हेयर स्टाइल तो उनका सिग्नेचर हेयर स्टाइल है जो उन पर खूब सूट भी करता है हालांकि बढ़ती उम्र के चलते उन्हें अब चलने ने में दिक्कत होती है यही वजह है कि वह ज्यादातर व्हील चेयर पर बैठी नजर आती हैं निर्मल कपूर अपने परिवार में सभी की चहेती हैं भले ही उनके तीनों बेटे अनिल बोनी और संजय अब अलग-अलग घरों में रहते हैं लेकिन हर त्यौहार और खुशी के मौके पर यह सभी एक छत के नीचे इकट्ठा होकर मां के साथ सेलिब्रेट करते हैं.

इस तस्वीर में निर्मल कपूर अपने पनाती यानी सोनम कपूर के बेटे वायु के साथ नजर आ रही हैं नन्हे वायु को गोद में लिए वह उस पर प्यार लुटाती दिख रही हैं यह निर्मल कपूर के यंग डेज की तस्वीरें हैं हां उनका स्टाइल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह है तो उनके चेहरे में पोती शनाया कपूर की झलक भी नजर आ रही है कहना होगा कि शनाया को खूबसूरती अपनी दादी से विरासत में मिली है निर्मल कपूर अपनी सभी पोतियो सोनम रिया जानवी खुशी शनाया और अंशुला से बेहद प्यार करती हैं.

तो पोतों अर्जुन हर्षवर्धन और जहान पर भी खूब प्यार लुटाती हैं बता दें कि निर्मल कपूर अपने मंजुले बेटे अनिल कपूर के साथ उनके जूहू वाले घर में रहती है जानकारी के लिए बता दें कि अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर का नाता इंडस्ट्री से ही था वह मशहूर फिल्म निर्माता थे सुरेंद्र कपूर ने निर्मल संघ साल 1955 में शादी की थी इसके बाद यह दोनों चार बच्चों बोनी कपूर अनिल कपूर रीना कपूर और संजय कपूर के पेरेंट्स बने.

Leave a Comment