ऐसे अनन्या पांडे की पार्टी का किया बिगाड़ा सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने मिल के…

ऐसा होता है ना कई बार कि पार्टी आपकी है लेकिन लाइमलाइट पूरी आपकी बेस्ट फ्रेंड लेकर चली गई वेल ऐसा ही कुछ हुआ कल अनन्या पांडे के साथ अनन्या पांडे की आने वाली सीरीज कॉल मी बे का कल एक ग्रैंड प्रीमियर रखा गया बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज यहां पर मौजूद रहे जन जी जनरेशन जो है फिल्म इंडस्ट्री की वो भी इस इवेंट में मौजूद रही अनन्या और उनके सारे दोस्त इस इवेंट का हिस्सा बने.

इस बीच कार्तिक आर्य और सारा अली खान भी इस इवेंट में पहुंचे कार्तिक जब इवेंट में आए तो उन्होंने अनन्या से भी मुलाकात की और उनके इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें बेस्ट विशेस दी लेकिन रंग जमा कार्तिक और सारा का इस इवेंट से सबसे बड़ी हाईलाइट रही कार्तिक और सारा की मस्ती कल कार्तिक और सारा एक अलग ही मस्ती में नजर आए ना सिर्फ उन्होंने ढेर सारी बातें की बल्कि जोर-जोर से हंसे भी और सारा इब्राहिम और कार्तिक के बीच तो अलग ही जुगलबंदी देखने को मिली और और कार्तिक ने सारा को इवेंट के बाद बाहर तक भी ड्रॉप किया.

यह सारी हाईलाइट इस इवेंट की अब वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि यह सब देखकर अनन्या पांडे तो जल भुन गई होगी क्योंकि इवेंट था उनके नए प्रोजेक्ट का वो थी उस इवेंट का हाईलाइट लेकिन सारी लाइमलाइट लूट ली सारा अली खान ने कई लोग तो सारा अली खान के लिए यह तक कह रहे हैं कि जानबूझकर सारा अली खान ने यह सब किया ताकि वह हाईलाइट में रहे बहुत लंबे समय बाद वो कहीं किसी इवेंट में नजर आई है इसीलिए सारा ने इस इवेंट को पूरी तरह से निचोड़ लिया वहीं अनन्या पांडे फीकी पड़ गई.

Leave a Comment