देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अक्सर चर्चा में रहते हैं इन दिनों वह जामनगर से द्वारका तक 140 कि.मी की पैदल यात्रा के लिए चर्चा में हैं हालांकि इसी बीच इस यात्रा के दौरान एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सबको हैरान कर दिया दरअसल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने लगभग 250 मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीदा है जब से यह वीडियो वायरल हुआ है लोगों ने अनंत अंबानी को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है।
दरअसल अपनी पैदल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने देखा कि एक ट्रक में 250 मुर्गियों को बूचर खाने ले जाया जा रहा है उन्होंने तुरंत उस गाड़ी को रुकवाया और ड्राइवर से बात करके मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीद लिया इसके बाद उन्होंने कहा कि अब हम इन्हें पालेंगे अनंत ने एक मुर्गी को हाथ में लेकर आगे बढ़ते हुए जय द्वारकाधीश का नारा भी लगाया।
हालांकि आपको बता दें अनंत अंबानी का यह वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है एक यूजर ने लिखा अनंत अंबानी सो काइंड हार्टेड जब उन्होंने देखा चिकन से पड़ा ट्रक जा रहा है तो उन्होंने रोक लिया और सब खरीद लिए लेकिन अब मुझे कोई यह बताएं वनतारा में टाइगरर्स और लियोपर्ड्स को क्या खिलाएंगे क्या अनंत अंबानी द्वारा बचाई गई मुर्गियां वनतारा में एनिमल्स को जाएंगी वर्जन ने लिखा जिस देश में अगर मूर्ख लोग ज्यादा हो तो वहां होशियार इंसान कभी भूखा नहीं सकता।
यह अनंत अंबानी खुद के जियो मार्ट में फ्रेश बेच रहे हैं और देश के मूर्खों को यह बता रहे हैं कि मेरा जीव जानवरों के प्रति प्रेम है मैकोज ने लिखा अनंत अंबानी फीडिंग ने लिखा परफेक्ट पीआर नोट ने लिखा वंतारा हैज़ लार्ज हर्ड ऑफ टाइगर्स डू दीज़ टाइगर्स आल्सो ईट ढोकला फावड़ा सेम लाइक मोदी।
हालांकि यह लोगों के रिएक्शन है वनारा में जानवर क्या खाते हैं कैसे खाते हैं इसकी जानकारी फिलहाल अभी पब्लिकली अवेलेबल नहीं है यह सिर्फ लोगों के महज दावे हैं आपको बता दें अनंत अंबानी ने 140 कि.मी पैदल यात्रा का संकल्प लिया था दरअसल 10 अप्रैल को अनंत का जन्मदिन है और इस मौके पर वह जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर यानी 140 कि.मी तक पैदल चलेंगे।
बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी द्वारका जा रहे हैं और यहां पहुंचकर वह भगवान श्री कृष्ण के चरणों में माथा टेकेंगे सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि अनंत अंबानी अपनी सिक्योरिटी के साथ सड़क पर पैदल चल रहे हैं अनंत जेड प्लस सुरक्षा और स्थानीय पुलिस बलों के साथ कड़ी सुरक्षा में हर रात 10 से 12 कि.मी की दूरी तय कर रहे हैं।