अक्षय कुमार ने पहली बार खुद को मोदी भक्त बुलाए जाने पर चुप्पी तोड़ी है अक्षय ने ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि सुनने वाले भी सन रह गए हैं अक्षय कुमार ने साल 2019 में पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था इसके बाद से उन्हें मोदी भक्त का टैग दे दिया गया हाल ही में टाइम्स न को दिए इंटरव्यू में अक्षय से पूछा गया कि जब उन्हें मोदी भक्त कहा जाता है तो उन्हें यह सुनकर कैसा लगता है.
इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि मैं कई बार इस तरह की बातें सुनता हूं कि तुमने पीएम मोदी की स्वच्छ भारत वाली कैंपेन की वजह से टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्म बना दी वैज्ञानिक मंगल पर गए तो तुमने मिशन मंगल बना दी अक्षय ने कहा कि मेरी फिल्म एयरलिफ्ट भी सच्ची कहानी पर बनी थी और यह घटना तब की है जब कांग्रेस की सरकार थी अक्षय ने कहा कि मेरी फिल्म मिशन रानीगंज भी उसी घटना पर बनी है जो कांग्रेस के दौर में हुई थी अक्षय ने कहा कि तब तो कोई नहीं कहता कि तुम अपनी इन फिल्मों में कांग्रेस की वाहवाही क्यों दिखा रहे हो.
अक्षय ने कहा कि लोगों को बस मसाला और टारगेट करने का मौका चाहिए वह बस यह देखते हैं कि कै ऐसे चीजें उनके एजेंडे में फिट होती हैं 2019 में पीएम मोदी का इंटरव्यू लिए जाने के सवाल पर अक्षय ने कहा कि अगर यह मौका किसी को भी मिलता तो वह उसे कभी नहीं गवाता और मैंने भी वही किया मैंने प्रधानमंत्री का इंटरव्यू ही लिया है किसी और का नहीं जिस पर बबाल खड़ा हो गया.
अक्षय पिछले 2 साल से लोगों के निशाने पर बने हुए हैं कभी उन्हें कनाडाई कुमार कहकर ट्रोल किया जाता है तो कभी विमल खाने वाला तो कभी मोदी भक्त बता दिया जाता है और इसी वजह से लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं उनकी आखिरी फिल्म मिशन रानीगंज भी अच्छे रिव्यूज मिलने के बाद दो दिन के अंदर फ्लॉप साबित हो चुकी है वेल अक्षय के इस जवाब पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.