Akshay Kumar हुए घायल, अभिनेता को लगी चोट, आनन-फानन में सेट पर पहुंचे डॉक्टर..

Akshay Kumar got injured: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक्टर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, खबर ये है कि एक्टर के साथ शूटिंग सेट पर हादसा हो गया है, जिसमें उन्हें गंभीर चोट लग गई है. इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी है. हालांकि अभी ‘हाउसफुल 5’ और अक्षय कुमार की टीम की ओर से इस बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है.

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ‘हाउसफुल 5’ फिल्म के लिए एक्टर एक स्टंट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक चीज उड़कर अक्षय कुमार के आंख में लग गई, जिसके बाद तुरंत सेट परऑप्थोलॉजिस्ट (आंखों के डॉक्टर) को बुलाया गया जिन्होंने आकर एक्टर के आंख पर पट्टी बांधी और फिलहाल उन्हें आराम करने के लिए कहा है. फिलहाल अक्षय के इस स्टंट सीक्वेंस को रोक दिया गया है. हालांकि फिल्म के बाकी कलाकारों ने फिल्म शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

बता दें कि तरुण मंसुखिया के डायरेक्शन में बन रही ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह से लेकर जैकी श्रॉफ और नरगिस फाखरी समेत तमाम सितारे हैं. ये फिल्म जून 2025 के लिए शेड्यूल है. फिलहाल हाउसफुल 5 की शूटिंग आखिरी स्टेज पर है. जल्द ही पूरी टीम इसे कंप्लीट कर लेगी और फिर पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा.

वहीं अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करे तो ‘हाउसफुल 5’ के अलावा अक्षय कुमार की पाइपलाइन में ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘भूत बंगला’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. कुछ अभी प्रोडक्शन स्टेज पर हैं तो कुछ रिलीज के इंतजार में हैं.

Leave a Comment