फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर आ रही है एक फेमस डायरेक्टर के बेटे की डेथ हो गई है इस डायरेक्टर ने सन ऑफ सरदार फिल्म बनाई थी मैं बात कर रही हूं डायरेक्टर अश्विनी धीर की अश्विनी धीर के बेटे जलाल धीर की डेथ हो गई है और उनकी डेथ एक दर्दनाक एक्सीडेंट में हुई यह एक्सीडेंट 23 नवंबर की अर्ली मॉर्निंग में मुंबई की सहारा होटल के बाहर वाली रोड पर हुआ.
और यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब जलाल अपने तीन दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठा था एक दोस्त जिसका नाम साहिल है व गाड़ी चला रहा था उसने शराब भी पी रखी थी रास्ता ढूंढने के चक्कर में वो कार पर कंट्रोल खो गया और इस कारण कार डिवाइडर से जा टकराई ये एक्सीडेंट बहुत तेज था क्योंकि कार की स्पीड 120 से 140 के बीच में थी और इस एक्सीडेंट में जलाल की डेथ हो गई है जलाल के अलावा इस कार में जो बैठे थे.
वो लोग थे साहिल जो गाड़ी चला रहा था एक दूसरा दोस्त जिसका नाम था जिम्मी और एक और दोस्त सार्थक सार्थक और जलाल दोनों की डेथ हो गई वहीं जिम्मी और साहिल दोनों को चोटें आई है पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और साहिल के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का केस भी दर्ज कर दिया है जिमी ने एफआईआर दर्ज करवाई जिसमें उसने कहा कि सुबह के 4:30 बजे तक हम जलाल के घर पर ही थे.
हमने वीडियो गेम्स खेले उसके बाद हम बैरा तक ड्राइव करके गए साहिल की ही कार में बैरा से आते वक्त साहिल ही गाड़ी चला रहा था साहिल शराब के नशे में था और तभी साहारा इंटरनेशनल होटल के बाहर साहिल रास्ता ढूंढने के चक्कर में कार से उसका ध्यान हट गया और उसी टाइम कार डिवाइडर से जा टकराई इस बीच जलाल और सार्थक दोनों को इतनी गंभीर चोटें आई कि उन्हें पूरी तरह टाइमली हॉस्पिटल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी डेथ हो गई डॉक्टर्स ने उन्हें डेट डिक्लेयर कर दिया.