बचन बहू ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी बेबाकी से दिया उस सवाल का जवाब जिसके चलते बिग बी की बहुरानी होती है ट्रोलिंग का शिकार एक झटके में ट्रोलर्स की बोलती करवाई बंद जी हां विश्व की सबसे खूबसूरत महिला का ताज सिर पर सजाने वाली ऐश्वर्या राय भी लोगों के तानों से अछूती नहीं है यं तो बच्चन बहू ऐश्वर्या बीते डेढ़ साल से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुरखी का हिस्सा बनी हुई है सास ससुर और पति अभिषेक बच्चन से अनबन की खबरों के चलते ऐश्वर्या राय की निजी जिंदगी गॉसिप्स के गलियारों का हॉट टॉपिक बनी हुई है.
हालांकि बच्चन फैमिली के सभी सदस्यों ने इन खबरों पर टोटल चुप्पी साधी हुई है बावजूद इसके ऐश्वर्या और अभिषेक के सेपरेशन की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं वैसे पति अभिषेक बच्चन से अलगाव और सास ससुर ननद से अनबन के खबरों के अलावा एक और वजह है जिसके चलते ऐश्वर्या राय को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है और वह वजह है मोटापा जी हां कभी अपनी बेमिसाल खूबसूरती की वजह से लोगों के दिलों पर जादू चलाने वाली ऐश्वर्या को अब अपने बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है.
51 साल की हो चुकी ऐश्वर्या राय लंबे वक्त से अपने बढ़े हुए वजन के चलते लोगों के तानों की शिकार हो रही हैं इंटरनेशनल इवेंट्स हो या फिर बॉलीवुड फंक्शंस एयरपोर्ट लुक से रेड कार्पेट लुक तक जब भी ऐश्वर्या कैमरों के सामने पब्लिकली स्पॉट होती है तो अक्सर अपने बढ़े हुए वेट और ओवरसाइज आउटफिट्स के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं इतना ही नहीं ऐश्वर्या की तुलना शिल्पा करीना अनुष्का प्रियंका जैसी बॉलीवुड मॉम से भी कर दी जाती है जिन्होंने अपने बच्चों के जन्म के कुछ समय बाद ही प्रेगनेंसी फैट घटा लिया था.
और योगा और एक्सरसाइज के जरिए वापस इन शेप आ गई थी अक्सर पूछा जाता है कि ब्यूटी क्वीन का ताज अब ने सिर पर सजाने वाली ऐश्वर्या ने अपनी फिटनेस का ख्याल क्यों नहीं रखा ऐश्वर्या ने अपना वजन क्यों नहीं घटाया तो इन सवालों का जवाब ऐश्वर्या काफी पहले ही दे चुकी हैं एक इंटरव्यू में खुद ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि उनके लिए यह एक नॉर्मल प्रोसेस है उन्हें अपने बढ़े हुए वजन में कभी कुछ गलत नहीं लगा इसलिए उन्होंने कभी इसे नहीं छिपाया अपने वजन को लेकर होने वाली ट्रोलिंग पर बोलते हुए ऐश्वर्या ने कहा था.
कि मेरे लिए यह सब नॉर्मल था और मेरे शरीर ने नेचुरली य आकार लिया था अब चाहे वजन बढ़ना हो या शरीर में वाटर रिटेंशन हो जो भी था सब नेचुरल था मैं अपने शरीर में पूरी तरह कंफर्टेबल थी और इसलिए जो मैं थी व मैं रही इसके साथ ऐश्वर्या ने कहा कि बेटी की मां बनने के बाद उनके लिए प्रायोरिटी बदल गई हैं ऐश्वर्या ने आगे कहा कि जब मुझे अपने बच्चे से थोड़ा समय मिला मैं घर से बाहर जाती थी और मुझे नहीं लगता था कि वजन बढ़ना इतनी बड़ी बात है इसलिए मैंने इसे कभी छिपाया नहीं या इसके बारे में कभी कुछ किया नहीं.
आज के जमाने में सब कुछ हो जाता है और अगर मैं इसे रातों-रात घटाना चाहती तो भी कर सकती थी क्योंकि मुझे मेरे वजन से कोई दिक्कत नहीं थी और मैं अपनी बच्ची के साथ वह सारे मोमेंट एंजॉय कर रही थी गौरतलब है कि साल 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी अराध्या को जन्म दिया था प्रेगनेंसी के दौरान ऐश्वर्या ने तेजी से वेट गेन किया था हालांकि आराध्या के जन्म के लंबे वक्त बाद तक ऐश्वर्या ने प्रेगनेंसी फैट नहीं घटाया था जिसके बाद ऐश्वर्या को जबरदस्त ट्रोलिंग झेलनी पड़ती थी यहां तक कि लोगों ने बच्चन बहू पर वजन घटाने के लिए दबाव भी बनाना शुरू कर दिया था लेकिन ऐश्वर्या ने वे बाकी से जवाब देकर ट्रोलर्स का मुंह बंद करवा दिया था.