ऐश्वर्या अभिषेक के तलाक की खबरों पर आया बिग बी का रिएक्शन बेटे बहू के अलगाव की खबरों पर पहली बार बोले अमिताभ बच्चन फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर इशारों इशारों में कस दिया तंज लंबा चोड़ा नोट लिख बोले बिग बी नहीं देंगे वह किसी को भी वेरिफिकेशन तो जिस खामोशी के टूटने का इंतजार बच्चन परिवार के तमाम शुभ चिंतक लंबे वक्त से कर रहे थे आखिरकार वह चुप्पी टूटी है बिना किसी का नाम लिए इशारों इशारों में ही सही पहली बार अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार को लेकर चल रही अफवाहों पर चुपी तोड़ी है.
अपने लेटेस्ट ब्लॉग में एक क्रिप्टिक नोट लिखकर बिग बी ने उनके परिवार के बारे में गलत खबरें फैलाने वाली रिपोर्ट्स को लेकर निराशा जाहिर की है साथ ही उनके पारिवारिक मामलों को सोशल मीडिया पर उछालने वाले लोगों पर भी बिग बी ने तंज कसा है जैसा कि जग जाहिर है कि बीते डेढ़ साल से अमिताभ बच्चन का परिवार विवादों का हिस्सा बना हुआ है बीते साल यह खबरें आनी शुरू हुई थी कि अमिताभ बच्चन के बेटे बहू अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा है तो वहीं इस साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद तो ऐसे भी दावे किए जाने लगे कि ऐश्वर्या अपने ससुराल से अलग हो गई हैं और बेटी आराध्या संग मायके में जाकर रह रही हैं.
इन तमाम दावों और खबरों पर फैंस बच्चन परिवार के जवाब का इंतजार कर रहे थे लेकिन बच्चन परिवार ने हमेशा चुप्पी साथ रखी हालांकि अब बिग बी ने अपने ब्लॉग में क्रिप्टिक नोट शेयर किया है जिसे ऐश्वर्या अभिषेक के अलगाव की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है अपने नोट में बिग बी ने ऐसी खबरों पर निराशा जाहिर की है और कहा है कि किसी भी रिपोर्ट को छापने से पहले उसका वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए उन्होंने लिखा कि बिना वेरीफाई कर लिखी गई बातें लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती हैं दरअसल गुरुवार 21 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा.
बिग बी ने अपने नोट की शुरुआत करते हुए बताया कि वह अपने परिवार के बारे में ज्यादा बात क्यों नहीं करते हैं उन्होंने लिखा है अलग होने और जिंदगी में इस पर भरोसे के लिए पक्का विश्वास बहुत साहस ईमानदारी चाहिए मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कभी कुछ कहता हूं क्योंकि यह मेरा डोमेन है और उसकी प्राइवेसी को बना कर रखता हूं अवाए सिर्फ अवाए हैं वो बिना किसी वेरिफिकेशन के बस अवाए हैं इसके आगे बिग बी ने बिना किसी वेरिफिकेशन के लिखे जाने वाली रिपोर्ट्स पर निशाना साधा और अपनी निराशा जाहिर करते हुए लिखा कहां क्या लिखा जा रहा है.
या रिपोर्ट किया जा रहा है इन बातों का पहले वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए लोग पुष्टि यानी वेरिफिकेशन की मांग करते हैं ताकि उनके बिजनेस और पेशे पर भरोसा किया जा सके मैं उन्हें अपनी पसंद के प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा समाज में उनके योगदान को सराहा जाना चाहिए लेकिन झूठ या सिलेक्टेड क्वेश्चन मार्क उनके लिए एक कानूनी सुरक्षा हो सकती है जो सूचना देती है लेकिन संदिग्ध विश्वास के बीच इन क्वेश्चन मार्क के साथ ही बोए जाते हैं.
बिग बी ने कहा कि बिना वेरिफिकेशन के लिखी जाने वाली और सिर्फ क्वेश्चन मार्क के साथ लिखी जाने वाली खबरें रीडर्स में भ्रम की स्थिति पैदा करती हैं उन्होंने आगे लिखा है आप जो चाहे लिखें लेकिन जब आप उसके बाद प्रश् चि लगाते हैं तो आप ना केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संधित हो सकता है बल्कि आप रीडर्स को भरोसा दिलाना चाहते हैं और उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं ताकि आपको इससे फायदा होता रहे बिना किसी का नाम लिए बिग बी ने अपने दिल की बात कह दी है बिग बी के मुताबिक उनके परिवार को लेकर जो भी अटकले लगाई जा रही हैं वह सिर्फ अवाए हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं.