बेटी संग बप्पा का आशीर्वाद लेने आई ऐश्वर्या गणपति के आगे आराध्या संग सेल्फी लेकर कैद किया नजारा मां बेटी की सेल्फी में अभिषेक को नहीं मिली कोई जगह लोग बोले फैमिली फोटो से जूनियर भी हो गए आउट बॉलीवुड का बच्चन परिवार ना जाने अभी और कितने वक्त तक यूं ही सुर्खियों में बना रहने वाला है कभी फैमिली में आई दरार की बातें जमाने भर में सुर्खियां टोरती हैं तो कभी बिग बी के बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के तलाक की खबरें गॉसिप्स के गलियारों में टॉपिक ऑफ द डिस्कशन बन जाती हैं कहा तो यहां तक जा चुका है कि बच्चन बहू ऐश्वर्या अपने ससुराल जलसा को छोड़ अपने मायके में मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ रहने लगी हैं हां वह बात अलग है.
इनमें से किसी भी दावे को कंफर्म नहीं किया जा सकता तो अब इस सबके बीच एक और कारण से ऐश्वर्या राय का नाम मीडिया हेडलाइंस में आ गया है अब जैसे कि इस बात की जानकारी तो ई 24 ने आपको बीते दिन ही दे दी थी कि नीली आंखों वाली ऐश्वर्या गणपति उत्सव के तीसरे दिन यानी कि सोमवार रात को जीएसबी राजा के दर्शन करने पहुंची थी जिसकी झलक भी हमने आपको कुछ खास वीडियोस और तस्वीरों के जरिए दिखाई थी जिसमें ऐश के साथ उनकी इकलौती और लाडली बेटी आराध्या बच्चन के साथ-साथ उनकी मां वृंदा राय भी नजर आई थी इन तीनों ने एक साथ गणपति का आशीर्वाद तो लिया ही वहीं इस दौरान आराध्या का अपनी नानी के प्रति जो केयरिंग नेचर देखने को मिला उसने भी हर किसी का दिल चुरा लिया.
वहीं अब इसी मौके से सामने आई कुछ और पिक्चर्स ने भी नेटजंस के अटेंशन को ग्रैब किया है आखिर इन फोटोस में ऐश्वर्या को अपनी प्रिंसेस डॉटर आराध्या संग सेल्फी लेते हुए जो देखा गया वह भी विघ्नहर्ता गणेश के सामने जी हां इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गणपति पंडाल में मौजूद ऐश्वर्या राय पप्पा के सामने बेटी और मां की फोटो लेती दिख रही हैं इसके तुरंत बाद वह पलट हैं और फिर उनके साथ अपनी सेल्फी भी लेती हैं और जैसे ही य तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों ने देखी तो यूजर्स ने इस पर अपनी अपनी राय को भी जाहिर कर दिया.
कईयों को इस फैमिली फोटो फ्रेम में अभिषेक की कमी खली तो कुछ ने अभिषेक ऐश्वर्य के रिश्ते पर एक बार फिर क्वेश्चन मार्क खड़ा कर दिया सोशल मीडिया पर मौजूद एक यूजर ने इन पिक्चर्स को देखकर कहा यहां भी अभिषेक बच्चन के साथ नहीं आए एक दूसरे यूजर का कमेंट देखने को मिला अगली बार बहन श्वेता और मां जया को लेकर अभिषेक पहुंचेंगे एक शख्स ने तो यह तक लिख दिया कि गाइज अब मान भी लो इनके बीच कुछ इशू जरूर हैं तो एक नेटीजन ने हद ही कर दी और कमेंट कर लिखा कि अभिषेक को एश ने अपनी फैमिली फोटो से आउट कर दिया ना सिर्फ इतने ही कमेंट्स इन तस्वीरों पर आए बल्कि इस तरह के और भी ढेरों रिएक्शंस यहां देखने को मिले.
यहां आपको यह बता दें कि बीते का काफी वक्त से ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ में देखा नहीं गया है बल्कि ऐश्वर्या जहां भी जाती है वहां आराध्या उनके साथ होती हैं दूसरी तरफ अभिषेक जहां कहीं स्पॉट होते हैं तो या तो वह अकेले होते हैं या फिर उनके साथ उनकी मां जया और बहन श्वेता बच्चन ही नजर आती है यही वजह है कि फैंस अभिषेक ऐश्वर्या की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बेसब्र होने लगे हैं और इनका साथ में नजर ना आना ही इनकी 17 साल पुरानी शादी के रिश्ते पर सवाल भी खड़े कर जाता है.