बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीते डेढ़ साल से अपने अलगाव की खबरों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं इन तमाम शॉकिंग दावों पर अभि ऐश की चुप्पी और बच्चन परिवार की खामोशी खबरों की इस आग में घी डालने का काम कर रही है तो वहीं बीते दिन अभिषेक उस वक्त बुरी तरह से विवादों में घिर गए जब ऐश्वर्या के मायके में हुए एक बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इस तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या मां वृंदा राय और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कजिन का बर्थडे सेलिब्रेट करती हालांकि इस तस्वीर को देख लोगों ने अभिषेक को बुरी तरह से ट्रॉल करना शुरू कर दिया था लोगों का कहना था कि अभिषेक ने बीवी ऐश्वर्या को अकेला छोड़ दिया है पब्लिक इवेंट्स तो क्या अब वह फैमिली फंक्शंस में भी बीवी के साथ नहीं दिखते हैं कुछ ने तो यह भी कह दिया था कि फैमिली के नाम पर अब सिर्फ बेटी आराध्या और मां वृंदा राय ही ऐश्वर्या के पास रह गए हैं.
हालांकि अब ऐश्वर्या के मायके की पार्टी से अभिषेक के गायब रहने की वजह भी सामने आ गई है दरअसल ऐश्वर्या की पार्टी में अभिषेक के शामिल ना होने की वजह उनकी नानी इंदिरा भादुड़ी की खराब तबीयत है बीते कुछ दिनों से जया बच्चन की मां और अभिषेक बच्चन की नानी इंदिरा भादुरी की तबीयत ठीक नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन फिलहाल मुंबई में है ही नहीं वो दो दिन पहले ही अपनी बीमार नानी का हालचाल जानने और उनकी देखभाल के लिए भोपाल रवाना हो गए थे अभिषेक अभी भी भोपाल में ही रुके हुए हैं और यही वजह है कि वह चाहकर भी ऐश और आराध्या के साथ उस पार्टी में शामिल नहीं हो पाए जिसका हवाला देकर नेटजंस ने उन्हें ट्रॉल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
बात करें अभिषेक की नानी इंदिरा भादुड़ी के बारे में तो बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया था जब यह खबरें आई कि 995 साल की उम्र में इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है दिवाली से कुछ दिन पहले बच्चन परिवार के करीबी सदस्य के निधन की खबर सुन उनके त तमाम चाहने वाले भी शोक में डूब गए थे हालांकि कुछ ही समय बाद बच्चन परिवार ने एक प्रेस नोट रिलीज कर यह साफ कर दिया कि इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर पूरी तरह से झूठी है.
इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है जानकारी के मुताबिक जय बच्चन की मां इंदिरा को रीड की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बताया जा रहा है कि नानी से मिलने और उनकी देखभाल करने के लिए देर रात की फ्लाइट से अभिषेक भोपाल रवाना हो गए थे.
यही वजह कि नानी के पास भोपाल पहुंचने की वजह से अभिषेक को ऐश्वर्या के साथ फैमिली डिनर स्किप करना पड़ा था लेकिन नेटजंस ने फोटो में ऐश्वर्या को अभिषेक के बिना देख बवाल मचा दिया था और दोनों के अलगाव की खबरें फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी.