ऐश्वर्या राय के लिये कही गईं ना कहने वाली बाते, सुनकर लालपिले हो गए अमिताभ..

बच्चन बहू बनते ही ऐश्वर्या पर हुई थी तानों की बारिश किसी ने कहा मनहूस तो किसी ने बताया परिवार के लिए अशुभ किसी ने उड़ाई पेड़ से शादी की खबरें तो किसी ने कह दी जिस घर जाएगी ससुर मर जाएगा जैसी शॉकिंग बातें अभिषेक बच्चन से शादी के बाद बच्चन बहू ऐश्वर्या राय जबरदस्त विवादों में घिर गई थी जैसे ही अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी लव स्टोरी को पब्लिक किया तो मीडिया में दोनों की की खबरें भी उड़ने लगी और इसके बाद शुरू हुआ.

ऐश्वर्या राय की ट्रोलिंग का नॉनस्टॉप सिलसिला जो अभी ऐश की शादी के बाद भी लंबे वक्त तक जारी रहा हद तो यह हो गई कि ऐश्वर्या की कुंडली तक अखबारों की सुर्खियों का हिस्सा बन गई ऐश की कुंडली का हवाला देकर कुछ ऐसे दावे भी कर दिए गए जिन्होंने सबको चौका दिया था बता दें कि अप्रैल साल 2007 में जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ साथ फेरे लिए और बच्चन बहू बनकर जलसा में गृह प्रवेश किया तब उनकी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कई तरह की नेगेटिव खबरों के साथ हुई एक्ट्रेस को लेकर तमाम तरह की बातें कही गई.

कई अवाए उड़ाई गई दावा किया गया कि ऐश्वर्या राय मांगलिक हैं और अभिषेक से शादी से पहले उनकी एक पेड़ से शादी भी करवाई गई थी तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया था कि ऐश्वर्या बच्चन परिवार के लिए अशुभ है ऐश्वर्या को अपने ससुर अमिताभ बच्चन के लिए मनहूस तक बता दिया गया था लंबे वक्त तक बच्चन परिवार इन खबरों पर चुप रहा लेकिन बेटे बहू की शादी के दो महीने बाद बिगबी अमिताभ ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी.

और बहु ऐश्वर्या के लिए स्टैंड लेते हुए फेक खबरें फैलाने वालों को तगड़ी झाड़ लगाई तब अमिताभ ने बहु ऐश्वर्या को मनहूस कहने वाले लोगों को झाड़ लगाते हुए कहा था कि यह बेहद असंवेदनशील है पहले तो ऐसी खबरें आई कि शादी से पहले वह मांगलिक थी फिर उसकी शादी पेड़ से करवाई गई और अब यह कि वह हमारे लिए अशुभ है हर दिन कोई ना कोई भविष्यवाणी होती रहती है और वोह ऐश्वर्या राय क्या है.

उनका भविष्य क्या होगा यह जिस घर में जाएंगी उसका ससुर मर जाएगा मैं आपको बता दूं हमारे लिए बदकिस्मत नहीं है ऐश्वर्या जो नियती में है वही होगा इसके साथ ही अमिताभ ने नेगेटिव खबरों की वजह से परिवार पर पड़े बुरे असर के बारे में भी बात की बिग बी ने कहा था कि इस तरह की बातें करते हुए या लिखते हुए लोगों ने यह नहीं सोचा कि इनका असर अभिषेक ऐश्वर्या या उनके परिवारों पर कैसा पड़ेगा बिग बी ने कहा कि मीडिया के लिए अटकले लगाना और लिखना बहुत आसान बात है.

लेकिन क्या किसी ने सोचा है कि वह और उनका परिवार किस दौर से गुजर रहे होंगे सबसे बुरी बात यह है कि अटकले बंद नहीं हुई है यह हो गया है वो हो गया है यह सब ऐश्वरिया की वजह से क्या उन्हें कोई अंदाजा है कि वह और अभिषेक वास्तव में किस दौर से गुजर रहे हैं आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन से शादी से पहले ही ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ बेहद अच्छा बॉन्ड शेयर किया करती थी.

तो वहीं जब बच्चन बहू बनकर ऐश्वर्या ने अपने ससुराल में कदम रखे तब बिगबी के साथ उनका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो गया पति और बहू की बॉन्डिंग के बारे में एक बार जया बच्चन ने भी इंटरव्यू में बात की थी तब ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए जया ने कहा था कि ऐश्वर्या ने अमिताभ की जिंदगी में बेटी श्वेता की कमी पूरी की है जो कि श्वेता की शादी के बाद खाली रह गई थी हालांकि बीते कुछ महीनों से बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच मनमुटाव की खबरें सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है.

Leave a Comment