बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देवल और बिजनेसमैन भरत तकता नहीं का अलगाव हो गया है तलाक के बाद अब आरोपों की बरसात देखने को मिल रही है जहां एक तरफ ईशा देवल लगातार अपने पति भरत तख्तानी पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ईशा देवल के पति भरत तख्तानी ने पहली बार ईशा देवल को लेकर इतनी बड़ी बात कह डाली है भरत तक्ता नहीं का कहना है कि जब मैं ईशा देवल को समझाता बुझाता था तो वह मुझे आंखें निकाल दूंगी ऐसी धमकी दिया करती थी।
मौजूदा समय में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देवल खूब चर्चाओं के केंद्र में बनी हुई है अलगाव के बाद से ही मीडिया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें भी वायरल हो रही हैं अभी हाल ही में ईशा देवल ने शादी के 12 साल बाद भरत तानी से तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी ईशा ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर भरत से अलगाव होने की जानकारी फैंस को दी थी लेकिन इसी बीच ईशा देवल का एक पुराना इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर छाया है।
जिसमें ईशा अपने पति को कहती दिख रही है कि उनकी आंखें निकाल लेगी वहीं एक पुराने इंटरव्यू में भरत ने बताया था कि ईशा किस तरह उन्हें पकड़ कर रखती थी वह बहुत पजेसिव थी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भरत तख्तानी ने अपनी शादी के कुछ समय बाद फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मैं बहुत पजेसिव हूं लेकिन ईशा के जितना नहीं वो मुझे पकड़ कर रखती है जब मैं अपने पुराने दोस्तों के साथ होता हूं तब भी वो मुझे थोड़ा सावधान रहना पड़ता है वह एक पोजेस मां भी होगी वह नर्स को भी अपने बच्चों को पकड़ने की इजाजत नहीं देगी तो वहीं दूसरी और ईशा भी इसी इंटरव्यू में मौजूद थी।
यह भी पढे: अक्षय ओर टाइगर की हुई भारी बेइज्जती, फिल्म रिलीज होने से पहले लोगों ने मारे चप्पल…
इस दौरान उन्होंने अपने पति से पोजस वाली बात सुनकर गुस्से से लाल हो जाती हैं उन्हें भरत की ये सारी बातें पसंद नहीं आई थी और उन्होंने फरन ताली बजाई और मजाक में कहा कि आंखें निकाल लूंगी हालांकि ईशा देवल ने भरत की तुलना अपने पिता से करते हुए एक बार कहा था कि मुझे एहसास है कि भरत ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे और वफादार रहेंगे वह पारंपरिक है परिवार को एक साथ कैसे रखना है उन्हें यह भी पता है एक तरह से बिल्कुल मेरे पापा की ही तरह है।
दोस्तों ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि 12 सालों का रिश्ता टूटने के बाद अब कई सारे पुराने इंटरव्यूज मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जहां पर भरत तक्ता नहीं और ईशा देवल की रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भरत और ईशा देवल एक दूसरे के साथ पढ़ाई कि करते थे धीरे-धीरे इनकी दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गया यह पता ही नहीं चला और आखिरकार इन्होंने आज से तकरीबन 12 साल पहले एक दूसरे से शादी कर ली और उनकी शादी भी शाही परिवार जैसी शादी थी शादी में कई सारे नाम चिन्ह हस्तियों का आना जाना रहा लेकिन शादी के 12 सालों के बाद अब इन दोनों का अलगाव हो चुका है