मुस्लिम नहीं हिंदू है अदनान शेख की पत्नी आयशा अदनान से शादी के लिए आयशा ने अपनाया इस्लाम हिंदू रिधि ने खुशी-खुशी अपनाई आयशा शेख की पहचान दोनों के रिश्ते के खिलाफ था परिवार अदनान शेख पर बहन इफत ने लगाए संगीन इल्जाम तो यूटर ने वीडियो शेयर कर दी अपनी सफाई जी हां यह चौकाने वाले इल्जाम अदनान शेख पर किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं की बहन इफत ने लगाए हैं.
आयशा शेख से शादी के महज हफ्ते भर बाद ही अदनान विवादों में घिर गए हैं जहां हफ्ते भर पहले तक अदनान शेख अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में थे वहीं अब अदनान अपनी बहन इफत के साथ मारपीट की खबरों के चलते हेडलाइंस का हिस्सा बने हुए हैं अपने यूट्यूब भाई अदनान पर मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाने वाली फत ने भाई के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है.
इफत ने अदनान पर कई संगीन आरोप लगाए हैं इफत के मुताबिक अदनान ने उनके साथ हॉस्पिटल में मारपीट की उनके ससुर पर भी अदनान ने हाथ उठाया तो वहीं इफत ने अपनी भाभी को लेकर भी कई शॉकिंग खुलासे किए हैं इफत के मुताबिक उनकी भाभी आयशा हिंदू है और अदनान से शादी के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था इफत के मुताबिक आयशा शेख अदनान की पत्नी का बदला हुआ नाम है.
उनका असल नाम रिद्धि है और वह हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं अदनान पर आरोप लगाते हुए इफत ने कहा कि भाई संग उनके रिश्ते बिगड़ने की वजह भी आयशा ही है अदनान का परिवार आयशा के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ था इस बारे में बात करते हुए इफत ने अपने बयान में कहा है कि आयशा शेख अदनान की पत्नी का बदला हुआ नाम है उनका असली नाम रिद्धि है भाई ने एक हिंदू लड़की को मुस्लिम में कन्वर्ट किया है.
मैंने इस रिश्ते को सपोर्ट किया था परिवार को आयशा पसंद नहीं थी लेकिन भाई कहते थे मैं घर चलाता हूं तो मेरा फैसला माना जाए भाई फैमिली को लेकर काफी अबूसिव हो गए हैं इसके साथ ही इफत ने अदनान की गुस्सा करने और मारपीट करने की आदत के बारे में भी बात की है इफत ने कहा कि उन्हें टेंपर का इशू है थप्पड़ भी मारने लगते हैं अदनान ने मुझे एक बार ऐसा मारा था कि मेरी नाक से खून आने लगा था घर वाले उन्हें समझाते हैं लेकिन घर में इकलौते वही कमाते हैं तो उनकी ही चलती है जहां इफत ने अपने भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं अदनान ने भी इन आरोपों पर चुपी तो है सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अदनान ने इन आरोपों को गलत बताया है सुनिए क्या कहना है यूटर का तो उन लोग फेक एलिगेशन लगा रहे हैं और एफआईआर की कॉपी फेक एफआईआर की कॉपी डाल रहे हैं तो कोई बात नहीं है तुम भी यही हो हम भी यही है मैं भी बहुत सारी एनसी किया हूं और एफआर किया हूं सही टाइम पे जो गलत है वो बार्स के पीछे रहेगा तो कोई दिक्कत नहीं है मुझे मुंबई पुलिस पर और इंडियन कांस्टिट्यूशन पर पूरा पूरा भरोसा है.
तो कोई दिक्कत नहीं है जितने भी मेरे चाहने वाले हो घबराओ मत बहुत ही जल्द सच आप लोग के सामने आने वाले है टेक केयर आपको बता दें कि 25 सितंबर को ही अदनान शेख ने आयशा नाम की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शाही अंदाज में निकाह किया है जानकारी के लिए बता दें कि अदनान शेख मशहूर यूट्यू और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं अदनान शेख काफी शाही जिंदगी जीते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग ₹ करोड़ रुपए के करीब है.