बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अदनान सामी पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उनकी मां नौरीन सामी खान का 77 साल की उम्र में 7 अक्टूबर को निधन हो गया यह जानकारी भी खुद अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है और इस दौरान वह भावुक भी दिखाई दिए दरअसल फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन निधन की खबरें सामने आ रही हैं इस बीच अब मशहूर सिंगर अदनान सामी की मां नौरीन सामी खान के निधन की दुखद खबर सामने आई.
90स के बेहतरीन सिंगर में से एक अदनान सामी अपनी म्यूजिक से हर किसी का दिल जीत चुके हैं इस वक्त उनके पास भारत की नागरिकता भी है और अब वह अपना घर भारत को ही मानते हैं अदनान सामी वैसे तो पाकिस्तान से हैं लेकिन उनके फैंस की भरमार हिंदुस्तान में भी है अदनान सामी ने सोमवार सुबह अनाउंस करते हुए बताया कि उनकी मां बेगम नौरीन समी खान का 77 साल की उम्र में 7 अक्टूबर को इंतकाल हो गया.
सिंगर ने एक इमोशनल नोट लिखते हुए अपनी मां की तस्वीर भी मीडिया पर पोस्ट की अदनान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके निधन पर शोक जताया उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया अदनान सामी ने लिखा बहुत दुख के साथ मैं अपनी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान के निधन की खबर आप सभी को दे रहा हूं हम गहरे दुख में डूबे हुए हैं.
इस खबर को सुनने के बाद से सभी को जबरदस्त झटका लगा है वह एक अविश्वसनीय महिला थी जिन्होंने हर इंसान के साथ बड़े मान सम्मान से बात की उनके साथ प्यार और खुशी से रही हम उन्हें बहुत या याद करेंगे कृपया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें अल्लाह हमारी प्यारी मां को जन्नतुल फिरदौस में आशीर्वाद दे सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद उनके फैंस और फॉलोअर्स ने अदनान की मां को श्रद्धांजलि दी है.
आइए जानते हैं आखिर कौन थे अदनान स्वामी के माता-पिता अदनान स्वामी का जन्म 15 अगस्त 1971 को लंदन में हुआ था और वह वहीं पले पड़े उनके पिता अरशद सामी खान अफगान पाकिस्तान के पश्तून थे जबकि उनकी मां नौरीन खान ज मुकी थी अदनान के पिता पाकिस्तान वायु सेना में पायलट थे और बाद में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बन गए जिन्होंने 14 देशों में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में काम किया.