साउथ इंडस्ट्री की फेमस टीवी एक्ट्रेस ने अपने से 11 साल बड़े बाबा क्रिस वेणुगोपाल से शादी कर ली। एक्ट्रेस को 38 साल की उम्र में दूसरी बार प्यार हुआ। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो दिव्या श्रीधर हैं। वहीं शादी के मंडप से कपल की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पर एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हो रही है। इन फोटोज में कपल एक दूसरे पर प्यार बरसाते दिखाई दे रहे हैं। इनकी फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
दरअसल एक्ट्रेस दिव्या 30 अक्टूबर को बाबा क्रिस वेणुगोपाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई। शादी समारोह में उनके खास दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। शादी की फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं। एक फोटो में दोनों शादी के मंडप में हाथ जोड़कर बैठे हैं। दिव्या ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है.

वहीं दूसरी फोटो में क्रिस वेणुगोपाल दिव्या को किस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस भी काफी खुश दिखाई दे रही हैं। कपल इन फोटोज से दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं एक अन्य फोटो में क्रिस दिव्या को निहारते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में क्रिस की आंखों में दिव्या के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है.
बता दें वेणुगोपाल भी एक्टर हैं। वह सीरियल ‘पथारामत्तु’ में अहम भूमिका में नजर आए थे। वहीं एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले क्रिस रेडियो जॉकी भी रह चुके हैं। वहीं दिव्या भी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। उनकी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर दिव्या के 75.8 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं बता दें दोनों की मुलाकात एक टीवी सीरियल के दौरान हुई थी। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए.