इस एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरेज, खो दिया अपना पहला बच्चा, रो-रोकर सुनाई पूरी कहानी!..

44 साल की टीवी एक्ट्रेस संभावना सेत का हुआ मिसकैरेज तीन महीने की प्रेगनेंसी हुई अनसक्सेसफुल रो-रोकर हुआ बुरा हाल पति को भी लगा बच्चे खोने का सदमा जी हां 44 साल की प्रेग्नेंट टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने खोया अपना पहला बच्चा न महीने की प्रेगनेंसी की गुड न्यूज सुनाने से पहले ही एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरिज अब रो-रो कर किया बुरा हाल तो ब्लॉग में बताया पहले बच्चे खोने का र्थ शादी के पूरे 8 साल बाद कंसीव करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस और फेमस यूट्यूब संभावना सेठ ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में अपने मिसकैरेज की बैड न्यूज फैंस के साथ शेयर की.

जहां संभावना सेठ और उनके पति अविनाश पेरेंट्स टू बी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर करने वाले थे लेकिन खुशखबरी देने से एक दिन पहले ही न महीने के बच्चे की हार्ट बीट रुक गई और संभावना सेठ का मिसकैरेज हो गया जाहिर है ना सिर्फ संभावना बल्कि पति अविनाश के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए यह वक्त बुरा है नहे मेहमान के वेलकम से पहले ही इस बैड न्यूज़ से डील करना कपल के लिए काफी टफ है मिसकैरिज का अपडेट देते हुए कपल अपने ब्लॉग में काफी दर्द में नजर आया संभावना के आंसू नहीं रुके और संभावना बच्चा खोने के गम में खूब रोती हुई भी नजर आई.

और फैंस को अपनी आप बीती भी बताई ब्लॉग शेयर करते हुए अविनाश ने बताया कि सब कुछ ठीक जा रहा था संभावना के स्कैन में सब सही आ रहा था बच्चे की हार्ट बीट को सुनने के बाद डॉक्टर का तो यह भी कहना था कि आपके ट्विंस हो सकते हैं लेटेस्ट स्कैन जब हम कराने के लिए गए तो डॉक्टर को कोई हार्ट बीट सुनने को नहीं मिली जिसके बाद उन्हें भी समझ नहीं आया कि आखिरकार यह कैसे हो सकता है इसके बाद वह संकोच कर रहे थे कि हमें यह बैड न्यूज कैसे दें क्योंकि हम बहुत खुश थे कि फाइनली हमारे घर नन्ना मेहमान आने वाला था.

इसके बाद संभावना के पति अविनाश ने यह भी बताया कि हर दिन संभावना को दो से चार इंजेक्शन लग रहे थे वो दर्द में थी हमने मेंटली इमोशनली और फाइनेंशियल इन्वेस्ट किया था संभावना ने बहुत झेला इसके लिए मुझे ज्यादा दुख है ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि संभावना की खुशियों को बुरी नजर लग गई और प्रेग्नेंट होने के बाद भी अब वह मां नहीं बन सकती हैं आपको बता दें संभावना सेत ने आईवीएफ के जरिए प्रेगनेंसी कंसीव की थी.

बात संभावना सेत की करें तो एक्ट्रेस ने 14 जुलाई 2016 को खुद से 6 साल छोटे अविनाश त्रिवेदी से शादी की थी दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं लेकिन अब तक यह जोड़ी दो से तीन नहीं हो पाई है और अब कई कोशिशों के बाद आईवीएफ का सहारा लेकर प्रेगनेंट हुई संभावना सेठ की खुशियों को बुरी नजर लग गई है और एक बार फिर उनके मां बनने का सपना अधूरा रह गया है.

Leave a Comment