टीवी एक्ट्रेस बनी तीसरे बच्चे की मां, कभी थी जानी-मानी अभिनेत्री..अब..

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में साल 2024 में किल कायों का दौर चल रहा है दीपिका पादुकोण रिचा चडना जैसी कई एक्ट्रेसेस इसी साल मां बनी है तो युविका चौधरी और मसाबा के घर भी जल्द नन्हा मेहमान आएगा वरुण धवन भी इसी साल बिटिया के पापा बन गए हैं इस साल ज्यादातर सेलिब्रिटीज के घर नन्ही परी आई है वही अब एक और हसीना के घर नन्ही लक्ष्मी की किलकारी गूंजी है यह एक्ट्रेस कोई और नहीं.

बल्कि कयामत और गंगा जैसे टीवी शोज से ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस पंछी बोरा है जी हां टीवी एक्ट्रेस पंछी बोरा तीसरी बार मां बनी है उनके घर बिटिया का जन्म हुआ है सालों से लाइमलाइट से दूर रही पंखी बोरा ने जन्माष्टमी के दिन बेटी को जन्म दिया और करीब एक महीने बाद उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को बहुत प्यारा सा नाम दिया है.

शेर की तस्वीरों में न्यू बोर्न बेबी टोकरी में सुकून से सोती नजर आ रही है इसके साथ ही उन्होंने लिखा मीरा पतंगिया का परिचय हमारी फैमिली अब पूरी हुई कवि टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस रही पंची नॉर्थ ई स्टेट आसम से है उनकी शादी वही रहने वाले जय पतंगिया से हुई थी इसी वजह से वो ग्लैमर की दुनिया छोड़ वापस आसाम चली गई पंछी और जय 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे फरवरी 2018 में उनकी बेटी रियाना का जन्म हुआ था.

वई बेटी के जन्म के ठीक 1 साल बाद 9 अक्टूबर 2019 को पंछी के घर एक बेटे रियान की किलकारी गूंजी वही अब वह एक और बच्चे की मां बन गई है बता दें आसाम की रहने वाली पंछी के पिता रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है और सेवा खत्म होने के बाद पुण शिफ्ट हो गए पंछी लॉ कॉलेज में थी और पहले ही साल उन्होंने विज्ञापनों और टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया था कैडबरी के रूप में उन्हें पहला एडवर्टाइजमेंट मिला और फिर इसी ऐड में दिखने के बाद एकता कपूर ने उन्हें ढूंढ निकाला और कितनी मस्त है जिंदगी में रोल ऑफर किया था.

टीवी सीरियल कयामत से पंखी को अच्छी पहचान मिली थी जय भानुशाली ने नीव और पंची बोरा ने प्राची शाह का किरदार निभाया और इनकी जोड़ी टीवी पर सुपरहिट थी लोग उन्हें सीरियल के किरदार प्राची के तौर पर ही पहचानने लगे थे पंची बोरा ने कुमकुम करम अपना अपना कस्तूरी और सीआईडी जैसे शोज में काम किया है वो कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट की कंटेस्टेंट भी रही बिग बॉस 3 में भी एक्ट्रेस मेहमान बनकर आई थी कयामत के बाद नशी ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था.

वो उसके बाद कुछ साउथ की फिल्मों में नजर आई पंची आखिरी बार वरुण सोबती के साथ फिल्म 22 यार्ड में नजर आई थी यह फिल्म 2019 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी उसके बाद से पंछी किसी भी फिल्म या वेब सीरीज में नजर नहीं आई शादी के बाद पंछी बोरा अपने घर परिवार में बिजी हो गई हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है 27000 से ज्यादा फॉलोअर्स है एक्ट्रेस अपने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

Leave a Comment