अक्षय और गोविंदा के को-एक्टर का हुआ निधन, शोक में डूबा परिवार..

फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है अक्षय कुमार के करीबी दोस्त की डेथ हो गई है यह शख्स अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में साइड रोल्स कर चुके हैं खट्टा मीठा हेराफेरी भागम भाग और शाहिद कपूर की चुप चुपके में यह काम कर चुके हैं इस एक्टर का नाम है अजय कुमार शाह खबर आई है कि अजय कुमार शाह जिनकी उम्र 56 है उनकी आज डेथ हो गई है अजय कुमार शाह वैसे तो मुंबई में ही रहते थे.

फिल्मों में काम करते थे फिल्म स्कूल में बच्चों को एक्टिंग भी सिखाया करते थे लेकिन कुछ दिनों पहले वह अपने किसी रिचुअल के लिए अपने घर आरा पहुंचे थे और अपने परिवार वालों के साथ टाइम बिता रहे थे अजय कुमार शाह इस दौरान अपने घर वालों को कहकर निकले कि वह गंगा नदी में नहाने जा रहे हैं लेकिन उसके बाद वोह लौटे ही नहीं परिवार वाले परेशान हो गए और उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

जिसके बाद पुलिस ने पाया कि गंगा नदी के बाहर एक चप्पल पड़ी है परिवार वालों ने वोह चप्पल अजय कुमार की चप्पल होना ही बताया जिसके बाद पुलिस ने नदी में ढूंढना शुरू किया तो वहां से अजय कुमार शाह का शव बरामद किया गया फिलहाल पुलिस ने शव को लेकर हॉस्पिटल पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया है बताया जा रहा है कि अजय कुमार शाह ने शादी नहीं की थी वह मुंबई में अकेले ही रहते थे.

Leave a Comment