बच्चन परिवार किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहता है और साल 2024 में तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें हर समय चर्चा के बाजार में छाई रहीं। हालांकि लंबे समय बाद इन अफवाहों पर अमिताभ बच्चन ने इन डायरेक्टली रिएक्ट किया। अब अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या को लेकर बात की है, जो लोगों के चर्चा का विषय बन गई है और इस बात को भी लोग ऐश्वर्या राय और उनके बीच अनबन की खबरों से जोड़ रहे हैं.
22 नवंबर को अभिषेक बच्चन की फिल्म फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ रिलीज हुई है और यह एक बाप-बेटी की कहानी पर ही आधारित है। ऐसे में जूनियर बिग बी अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और इस बीच उन्होंने अपनी अपनी और ऐश्वर्या राय की 13 साल की बेटी अराध्या को लेकर खुलकर बात की है और कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चर्चा हो रही है.
‘आई वांट टू टॉक’ में अपने किरदार पर बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि उनके प्रोजेक्ट्स उनकी निजी लाइफ पर असर डालते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी मूवी का असर मेरी पर्सनल लाइफ पर फिल्म से पहले होता है, मुझे याद नहीं है कि मेरी किसी भी फिल्म या कैरेक्टर का असर मेरी प्राइवेट लाइफ पर हुआ हो.
अभिषेक बच्चन ने अर्जुन के रोल के बारें बताया कि उसके पास सिर्फ 100 दिन बचें है और उसकी बेटी सवाल करती है कि क्या वो उसकी शादी में डांस करेगा। इस पर एक्टर ने कहा, ‘किसी भी बाप के लिए उसकी बेटी की शादी उसकी लाइफ का सबसे बड़ा पल होता है, ये वो चीज है जिसका इंतजार आप करते हो। प्लानिंग करते हो, भले ही आपका रिश्ता अपने बच्चे के साथ जैसा भी हो।’ इसके अलावा एक्टर ने बोला, ‘अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने की मोटिवेशन, अपने बच्चे से किए वादे पूरा करने के लिए कुछ भी करना, ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं खुद फील करता हूं.