अमिताभ बच्चन के बच्चे अभिषेक और श्वेता के बीच सोशल मीडिया पर बॉन्डिंग सबको दिखती है बचपन में उनके बीच भी सामान्य बच्चों की तरह खतरनाक झगड़े होते थे ऐसे एक लड़ाई का खुलासा श्वेता ने बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में किया उन्होंने बताया कि एक बार घर पर अमिताभ और जया नहीं थे तो अभिषेक ने श्वेता के बाल काट दिए थे।
जया बच्चन की नाती नव्या अपनी मां और नानी के साथ डकास्ट व्ट द हेल नव्या में मजेदार बात करती है लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपनी मां को मामू अभिषेक के साथ बचपन का झगड़ा याद दिलाया स्वेता बच्चन ने बताया उसने बाल काट दिए थे इसके बाद जया बच्चन को भी यह लड़ाई याद आ गई और वह हंस पड़ी जया बच्चन ने बताया।
कि अभिषेक ने श्वेता के सिर के बीचोंबीच से बाल उड़ा दिए थे श्वेता ने झगड़े के बारे में डिटेल में बताया हमारा झगड़ा हुआ पेरेंट्स बाहर थे हमारी कुछ बहस हो गई पता नहीं उसे कैची कहां से मिल गई और उसने मेरे बाल पकड़े और बस काट दिए मुझे ऐसे बालों में स्कूल जाना पड़ता था।
यह भी पढे: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई शादी की अनदेखी तस्वीर, वैलेंटाइन डे पर निक जोनस और मालती पर लुटाया प्यार…
जया बालों में पिन लगा देती थी श्वेता ने बताया सुबह स्कूल जाते वत ज बच्चन उनकी चोटी बनाती थ अगर वह सिर हिलाती तो पिटाई हो जाती थी ज स्वेता से बोलती सीधे बैठो सीधे बैठो कंगी से सिर पर मारती जाती