ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस ने अमिताभ और अभिषेक बच्चन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। एक्ट्रेस ने 1 नवंबर को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। पति अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने इस दौरान ऐश्वर्या को बर्थडे विश नहीं किया। इस पर एक्ट्रेस के फैंस काफी नाराज दिखे। फैंस ने उनके पति और ससुर को जमकर ट्रोल किया। आइए आपको भी बताते हैं ऐश्वर्या के फैंस ने आखिर बिग बी और जूनियर बी को क्या कुछ कहा?.
एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं डाली। इससे फैंस ने काफी नाराजगी जताई। एक रेडिट यूजर ने एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर की, जिसमें अमिताभ, जया और अभिषेक बच्चन भी साथ खड़े हैं और लिखा, ‘ऐश्वर्या के जन्मदिन पर परिवार वालों ने एक भी पोस्ट शेयर नहीं की क्या ये अलगाव की पुष्टि है?.
इसके बाद इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अलग-अलग यूजर्स ने कमेंट्स किए। एक ने लिखा, ‘अगर ऐश्वर्या को इस रिश्ते में घुटन महसूस होती है और वह नाखुश हैं तो उन्हें इस रिश्ते से बाहर आने का पूरा अधिकार है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक्ट्रेस को अब पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर लेनी चाहिए और अपनी खुशी देखनी चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने ऐश्वर्या को एक सलाह भी दी। उन्होंने कहा, ‘अगर अलगाव की खबरें वाकई सही हैं तो एक्ट्रेस को ये रिश्ता खत्म कर लेना चाहिए। वह कोई डोरमेट नहीं हैं.
वहीं जहां एक तरफ ऐश्वर्या के परिवार ने एक्ट्रेस को बर्थडे विश नहीं किया तो दूसरी ओर इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों ने एक्ट्रेस की पोस्ट शेयर कर प्यार लुटाया। काजोल ने ऐश्वर्या की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमेशा आकर्षक दिखने वाली लेडी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम आपके लिख प्यार और खुशियां की कामना करते हैं।’ वहीं और भी एक्टर्स ने ऐश्वर्या को जन्मदिन की बधाई दी.