बिग बॉस के अब्दु रोजक सबके फेवरेट है अब्दु एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस है और उनकी बातें लोगों को बहुत पसंद आती है अब्दु ने कुछ महीनों पहले सगाई की थी और खबर दी थी कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं खबरें यह भी आ रही थी कि अब्दूज में सलमान खान सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सारे सेलिब्रिटीज शामिल होंगे लेकिन अब अब्दूज को लेकर एक बुरी खबर आ रही है.
अब्दु ने अपनी शादी तोड़ दी है अब्दु ने यह डिसीजन खुद लिया है अब्दु का कहना है कि उनकी पर्सनल लाइफ में हर रोज उन्हें बहुत सारे चैलेंज देखने पड़ते हैं कई बार वो बहुत टूटते भी हैं ऐसे में उन्हें एक ऐसा पार्टनर चाहिए जो उनके साथ स्ट्रांग इन सब चीजों का सामना कर सके लेकिन जिस लड़की से अब्दु रोजक ने शादी की थी उनके और अब्दूल चर में बहुत ज्यादा डिफरेंसेस है और वाइड मैच नहीं हो रही है.
यही कारण है कि अब्दूल से शादी तोड़ दी है अब्दुल रोजक ने अमायरा नाम की लड़की से सगाई की थी ये सगाई की वीडियो उन्होंने खुद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करके अपने फैंस को यह खुशखबरी दी थी हालांकि अब अब्दु अमायरा से शादी नहीं कर रहे हैं अब्दूल ने उनके फैंस को बहुत उदास कर दिया है वहीं कई लोगों का कहना है कि अब्दूल कुछ नहीं बस पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया है.