फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार किड्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत को लेकर कहानियां बताई और कहा कि कितना स्ट्रगल करके उन्हें पहली फिल्म मिली जैसे कि सारा अली खान को लेकर कहा गया था कि रोहित शेट्टी के साथ फिल्म मांगने के लिए सारा अली खान सामने से गई थी आलिया भट्ट ने भी कहा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए उन्होंने ऑडिशंस दिए थे कई स्टार किड्स ने अपनी कहानियां सुनाई.
इसमें से आलिया भट्ट तो चली लेकिन बाकी स्टार किड्स आज तक अपना टैलेंट नहीं प्रूफ कर पाए हैं अब फाइनली आमिर के बेटे ने इस साल महाराज फिल्म से डेब्यू किया आमिर के बेटे ने सबसे कम पीआर किया और ना ही अपने स्ट्रगल की कोई कहानी सुनाई और फिल्म में उनके काम को बहुत पसंद किया और अब जो आमिर के बेटे ने बात कही है उसने और लोगों का दिल जीता है आमिर के बेटे जुनैद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वो पिछले कई समय से ऑडिशंस दे रहे थे.
लेकिन उन रोल्स के लिए वो सिलेक्ट भी नहीं हुए कुछ फिल्मों के लिए उन्होंने ऑडिशंस दिए उनके ऑडिशंस सेलेक्ट भी हुए आमिर को भी उनका वो ऑडिशन पसंद आया लेकिन जुनैद को उस फिल्म में सिर्फ इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि फिल्म का बजट बहुत बड़ा था और जुनैद अभी तक नए-नए स्टार थे तो इतने बड़े बजट को जस्टिफाई नहीं कर पाते यही कारण है कि फाइनली महाराज फिल्म से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
जो बेहद कंट्रोवर्शियल सब्जेक्ट था फिल्म को रिलीज करने से पहले भी काफी प्रॉब्लम्स आई यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म को बिना ट्रेलर बिना प्रमोशन के ही डायरेक्ट लिस पर रिलीज कर दिया था हालांकि इस फिल्म को बहुत देखा गया और फिल्म को पब्लिक का रिस्पांस अच्छा मिला है अब जुनैद ने कहा है कि यह बात सच है कि महाराज के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और उसके बाद वह सेलेक्ट हुए लेकिन वह यह बात भी मानते हैं कि आमिर खान का बेटा होने की वजह से उन्हें यह फिल्म मिली है.
अगर आमिर खान का बेटा वो नहीं होते तो शायद यह फिल्म भी उन्हें नहीं मिलती तो एक स्टार किड होते हुए उन्होंने एग्री किया कि मेरे पिता की वजह से मुझे यह फिल्म मिली है यह बात जो नेथ की लोगों ने बहुत पसंद की है क्योंकि अक्सर स्टार किड्स जिन्हें प्लेट पर सजाकर फिल्में मिलती है वो जानबूझकर अपनी स्ट्रगल की कहानियां सुनाते हैं अपने आप को एक स्ट्रगलिंग एक्टर बताते हैं हालांकि उनकी ये झूठी कहानियां पब्लिक ने नहीं खरीदी लेकिन जब जुनैद ने दिल से सच बोला तो लोगों को उनकी बात बहुत पसंद आई.