कलकी फिल्म देखकर हर कोई अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रहा है इनफैक्ट रिव्यूज में यह कहा गया कि अमिताभ बच्चन ओवर शाइन कर गए हैं प्रभास और दीपिका पादुकोन को अश्वत थामा का रोल उन्होंने इतना जबरदस्त निभाया है लोग यह देखकर हैरान हैं कि 81 की एज में भी अमिताभ बच्चन यह सब कर कैसे लेते हैं एक स्टार एक एक्टर जिसके रग-रग में एक्टिंग है वही यह काम कर सकता है जहां एक तरफ पूरी दुनिया अमिताभ बच्चन की तारी कर रही है इनफैक्ट उनके परिवार की भी अगर बात करें तो नाव्याने भी अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर की थी इनफैक्ट अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के लिए कल की फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी इस स्क्रीनिंग में अभिषेक थे उनकी पूरी टीम थी.
लेकिन ऐश्वर्या मौजूद नहीं थी और सोशल मीडिया पर अभिषेक की टीम की तरफ से यह भी शेयर किया गया कि वोह पिता की इस फिल्म को देखकर कितने शौक थे और कितने खुश हुए अपने पापा का काम देखकर अभिषेक सोशल मीडिया पर भी कल की फिल्म को लेकर चीजें शेयर करते ही रहते हैं लेकिन बाद बात करें ऐश्वर्या राय की तो ऐश्वर्या राय ने कल की फिल्म को लेकर एक पोस्ट तक नहीं किया है जहां एक तरफ दुनिया अमिताभ बच्चन के काम की तारीफ कर रही है क्रिटिक्स फैंस हर जगह अमिताभ बच्चन का जिक्र हो रहा है वहीं ऐश्वर्या राय ने पर एक पोस्ट तक नहीं डाली है अमिताभ बच्चन को लेकर या कल्की को लेकर अब सोशल मीडिया पर बस यही चर्चा चल रही है कि आखिर ऐश्वर्या ने कल्की को लेकर कोई भी पोस्ट क्यों नहीं डाली वहीं ऐश्वर्या के फैंस कह रहे हैं कि ऐश्वर्या ने जो किया वो बिल्कुल सही किया.
क्योंकि अमिताभ बच्चन भी पिछले कुछ समय से कुछ ऐसी फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं जिसमें थे ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों लेकिन तारीफ वो सिर्फ अभिषेक की ही कर रहे हैं जैसे कि उन्होंने हाल ही में मणि रत्नम की रावण फिल्म की तारीफ की तो उसमें उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अभिषेक के काम की तारीफ की इसके अलावा कजरारे सॉन्ग के बारे में जब उन्होंने बात की थी तब भी उन्होंने ऐश्वर्या का जिक्र तक नहीं किया था तो अमिताभ बच्चन ने जिस तरह से सोशल मीडिया पोस्ट में ऐश्वर्या की तारीफ नहीं की उन्हें इग्नोर हैंस दी है तो ऐश्वर्या ने भी इग्नोर हैंस का जवाब इग्नोर हैंस से ही दिया है ल अब तक तो खबरें यहीं तक थी कि ऐश्वर्या की अपनी सास जया और ननद श्वेता से नहीं बनती है लेकिन अब जिस तरह से ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन की कल की फिल्म को इग्नोर किया है उसे लगता है कि झगड़ा अब और आगे तक बढ़ चुका है.