लगता है खान परिवार में एक बार फिर नन्ही किलकारियां गूंजने वाली हैं खान फैमिली से एक बड़ी गुड न्यूज़ सामने आने वाली है 56 साल के अरवाज खान बहुत जल्द बाप बन सकते हैं उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी की खबर सामने आई है इन खबरों को हवा खुद अरवाज और शूरा ने ही दी है शूरा और अरवाज ने पिछले साल दिसंबर महीने में शादी रचाई थी अभी दोनों की शादी को 7त महीने ही बीते हैं और यह गुड न्यूज़ सामने आ गई दरअसल अरवाज और शूरा हाल ही में मुंबई के एक मैटरनिटी क्लीनिक बाहर स्पॉट हुए शूरा ने अपने हाथ में हॉस्पिटल का पाउच पकड़ा हुआ था.
मीडिया ने शूरा और अरवाज से पूछा कि क्या कोई खुशखबरी है तो शूरा शर्मा कर आगे चली गई वहीं अरवाज ने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया सर रुक सर मैं साथ में क्या खुशखबरी है अरबाज और शूरा को हॉस्पिटल के बाहर देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द मम्मी पापा बनने वाले हैं शूरा अरवा से उम्र में करीब 25 साल छोटी हैं दोनों ने 1 साल तक डेटिंग करने के बाद अचानक शादी करने का फैसला किया अरबाज ने किसी को शूरा के बारे में कानो कान खबर नहीं लगने दी अरबाज और शूरा की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी.
शूरा रबीना टंडन की हेयर स्टाइलिश है शूरा के नेचर पर अरबाज अपना दिल हार गए और फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया अरबाज और शूरा दोनों तलाकशुदा हैं लेकिन अब लगता है कि शूरा बहुत जल्द खुशखबरी देने वाली हैं 56 की उम्र में एक बार फिर अरबाद आज बच्चे का सुख उठाने वाले हैं अगर अरवाज 56 साल की उम्र में पिता बनते हैं तो बॉलीवुड में एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा क्योंकि अब तक कोई भी एक्टर इतनी उम्र में पिता नहीं बना है अब तक ये रिकॉर्ड संजय दत्त के नाम पर है जो 51 साल की उम्र में अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के जरिए पिता बने थे वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.