पति जैकी भगनानी की कंपनी पर 250 करोड़ का कर्जा है यह कर्जा उतरते उतरते समय लगेगा ऐसे में राकुलप्रीत जिनकी जैकी भगनानी के साथ कुछ ही महीनों पहले शादी हुई थी उन्होंने एक ठोस कदम उठाया है और रकुल प्रीत के इस कदम उठाने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर रकुल यह डिसीजन क्यों ले रही है एक्चुअली रकुल प्रीत के बारे में हम जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही एक्टिव है हां रकुल ने अपना करियर शुरू किया था साउथ इंडस्ट्री से लेकिन जब से वह बॉलीवुड में आई उसके बाद वह कभी साउथ में गई ही नहीं.
लेकिन आज रकुल प्रीत ने अपने फैंस से बात करते हुए जानकारी दी कि व साउथ की फिल्म करना चाहेगी वो इंतजार कर रही है कुछ अच्छी स्क्रिप्ट्स का और अगर कोई स्क्रिप्ट अच्छी लगी तो डेफिनेटली व साउथ में काम करना चाहती है अब आई रियली रियली रियली रियली मिस ऑल माय तेलुगु फैंस एंड आई रियली वांट डू अ तेलुगु फिल्म सून आई एम जस्ट वेटिंग फॉर द राइट स्क्रिप्ट बी समथिंग दैट एक्साइटिंग अ बिकॉज आई फील द पार्ट ऑफ मी व्हिच इज द तेलुगु अम्माई इज रियली मिसिंग तेलुगु नाउ सो होप फुली सून आई एम रीडिंग अ कपल ऑफ थिंग्स सो होप फुली सून रकुल प्रीत की ये बात सुनकर लोग यही कह रहे हैं कि रकुल प्रीत को मजबूरी में काम करना पड़ रहा है.
क्योंकि इधर ससुराल कर्ज में डूब चुका है लोगों के पैसे तक नहीं चुकाए हैं सोशल मीडिया पर रकुल कुछ पोस्ट भी करती है तो लोग उन्हें ससुर के नाम से ही चिढ़ाते हैं कि कैसे तुम्हारे ससुर ने अ अभी तक लोगों के पैसे नहीं चुकाए हैं ऐसे में रकुल अपने करियर पर फोकस करने की कोशिश कर रही है और ज्यादा से ज्यादा काम कर रही है ताकि ये जो स्थिति है ये उन पर हावी ना हो और वो अपनी जिंदगी अच्छे से चला सके वो ज्यादा से ज्यादा काम ढूंढ रही है ताकि उन्हें पैसों की प्रॉब्लम ना हो आपको बता दें कि राकुलप्रीत के पति जैकी भगनानी के पिता की कंपनी है पूजा एंटरटेनमेंट जिसके बारे में हाल ही में रिपोर्ट आई कि उनके ऊपर 250 करोड़ का कर्जा है उन्होंने तीन फिल्मों के क्रू मेंबर्स को पैसा नहीं चुकाया है और अपने स्टाफ मेंबर्स की 2 साल की सैलरीज तक नहीं दी है और ऑफिस को बेचकर वोट बीएच के फ्लैट से ऑफिस चला रहे हैं.