आलिया भट्ट को परिवार वालों ने छोड़ा अकेला ? दामाद के आगे बड़ी बहू का कटा पत्ता?

डाइनिंग वि द कपूर से क्यों कटा बड़ी बहू आलिया का पत्ता? बेटे बेटियां, दामाद सब हुए शामिल, फिर भी क्यों आलिया ने पीछे लिए अपने कदम? खानदान की बड़ी बहू के साथ क्यों हुआ ऐसा सुलूक? कपूर परिवार के शो में नहीं दिखेगी बड़ी बहू की झलक, वजह, जान फैंस के उड़ गए होश। द कपूर्स बॉलीवुड का वो जाना माना खानदान है जो अपनी रॉयल्टी और मेहमान नवाज़ी के लिए जाना जाता है।

कपूर परिवार के बारे में बाहर से तो सभी जानते हैं लेकिन शायद ही कोई होगा जो परिवार के अंदर के रहस्य के बारे में भी जानता होगा। वो अंदर के पुराने किस्से, वह बचपन की यादें और वो साथ बिताए पल सिर्फ तस्वीरों में ही देखने को मिल जाते हैं। लेकिन अब इन्हीं तस्वीरों को हकीकत में बदलने को पूरा कुबा एकदम तैयार है।

नेटफ्लिक्स के नए शो डाइनिंग विद द कपूर्स के जरिए फैंस के साथ घुलने मिलने को एकदम तैयार है। अब तक कपूर परिवार के जो किस्से फिल्मी मैगजीन और अखबारों में ही पढ़ा होगा, अब वो उन्हें छोटे पर्दे पर देखने को मिल जाएगा। जाहिर सी बात है कि इंडस्ट्री की सबसे चर्चित फैमिली की जिंदगी से रूबरू होने के लिए फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी हाई है। कपूर खानदान की डॉक्यू सीरीज डाइनिंग वि द कपूर्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी समय से बस बना हुआ है। शो की पहली झलक और पोस्टर सामने आने के बाद से ही फैंस इसके रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शो की पहली झलक और पोस्टर को देखने के बाद एक सवाल लोगों के मन में पल-पल खटकने लग गया है। और वह सवाल यह है कि जब पोस्टर पर सबको जगह मिली, तो कपूर खानदान की बड़ी बहू आलिया भट्ट शामिल क्यों नहीं है? जी हां, टीजर में एक बार भी आलिया की झलक देखने को नहीं मिली है।

जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। लेकिन अब इस सच से आखिरकार पर्दा उठ गया है। रीना जैन के बेटे अरमान ने इन सभी विवादों पर चुप्पी तोड़ दी है। अरमान जैन जो कि इस डॉक्यू सीरीज के मेकर भी हैं। उन्होंने बताया कि आखिर आलिया भट्ट इस शो से गायब क्यों हैं? अरमान ने बताया कि आलिया के कपूर फैमिली के इस शो में ना होने के पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि वो खुद ही है। उन्होंने कहा कि आलिया के पास इस शूटिंग से पहले ही बहुत सी कमिटमेंट्स थी। उन्होंने कहा हो सकता है मेरी बात शायद फिल्मी लगे लेकिन जैसा राज कपूर कहते थे काम ही पूजा है। हर फंक्शन में ऐसा होता है। सचमुच क्रिसमस गेट टुगेदर दिवाली गेट टुगेदर ऐसा होता है। इस शो की डायरेक्टर स्मृति मुंद्रा ने अरमान की बातों को दोहराते हुए परिवार की अपने काम को लेकर कमिटमेंट्स की तारीफ की है। उन्होंने कहा इस परिवार की यही खासियत है कि सभी काम के दीवाने हैं।

यह सभी अपने काम से प्यार करते हैं। हमेशा यह अंडरस्टैंडिंग बनी रहती है कि हर कोई जितना हो सके इकट्ठा होने और प्रायोरिटी तय करने की कोशिश करता है। लेकिन एक-दो लोग ऐसे भी होते हैं जो काम की वजह से नहीं आ पाते। उसके लिए हमेशा उन्हें परमिशन होता है। अब अरमान और शो के डायरेक्टर की इस बात से तो साफ-साफ जाहिर हो गया है कि आलिया अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से शो का हिस्सा नहीं है।

वहीं शूटिंग से गायब रही आलिया ने शो का खुलकर सपोर्ट किया है और अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी अपकमिंग प्रोजेक्ट को प्रमोट करते हुए नजर आई हैं।

Leave a Comment