जवान बेटियों संग दिखी रोज़ा फेम एक्ट्रेस मधु,56 की उम्र में भी सुंदरता में दी टक्कर।

दोनों बेटियों संग वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची रोजा गर्ल। मधु की खूबसूरत बेटियों को देख फैंस रह गए दंग। पहली बार मधु ने दुनिया को करवाया जवान बेटियों का दीदार। वही खूबसूरती वैसे ही नैन नक्श मधु की लाडलियों की दीवानी हुई दुनिया। सोशल मीडिया पर छिड़ी बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा। 3 नवंबर की रात माया नगरी में एक बार फिर शहनाइयां गूंजी जब देश के जानेमाने बिजनेसमैन यशोवर्धन बिरला ने अपने बेटे वेदांत बिरला और तेजल कुलकर्णी की शादी की खुशी में एक ग्रेट ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया।

यूं तो वेदांत और तेजल का वेडिंग रिसेप्शन यश बिरला के डायमंड स्टेड लुक से लेकर वीवीआईपी गेस्ट लिस्ट तक की वजह से चर्चा में छाया रहा। लेकिन एक और वजह है जिसके चलते अब तक वेदांत और तेजल की शादी के जश्न की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। और वो वजह है मधुष शाह।

जी हां, वही मधु जिन्हें हम सब आज भी रोजा गर्ल के नाम से जानते-पचानते हैं और याद करते हैं। रिश्ते में हेमा मालिनी की भतीजी और जूही चावला की देवरानी मधु लंबे वक्त से हिंदी फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन फैंस की नजरों से एक्ट्रेस कभी दूर नहीं रही है। सोशल मीडिया पर मधु अपनी निजी जिंदगी की अपडेट फैंस को देती रहती है। और अब एक्ट्रेस एक बार फिर वर्चुअल वर्ल्ड में सुर्खियां बटोर रही है। वजह है उनकी दोनों बेटियां जो अब इतनी बड़ी और खूबसूरत हो चुकी हैं कि उन्हें देख लोग दंग रह गए हैं। दरअसल 3 नवंबर को वेदांत बिरला और तेजल कुलकर्णी के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में मधु अकेले नहीं बल्कि अपनी दोनों बेटियों और अमया संग पहुंची थी।

यह पहला मौका था जब मधु ने दोनों बेटियों के साथ किसी प्राइवेट इवेंट में शिरकत की। स्टाइलिश डिजाइनर आउटफिट्स में सजी त्रिदेवियों को देख लोग दंग रह गए हैं। हर किसी के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो गया कि मधु की बेटियां इतनी बड़ी हो गई हैं। सबसे पहले बात मधु की करते हैं। तो बिरला परिवार के जलसा में मधु ब्लिंगी सीक्वेंस साड़ी पहने पहुंची। पीच और ब्लैक कलर की इस खूबसूरत साड़ी को मधु ने स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज और डायमंड नेकलेस के साथ टीम अप किया था।

तो वहीं मधु की बड़ी बेटी अमेया भी मां के मैचिंग स्टाइल में ही दिखी। 24 साल की अमया ने सिल्वर सीक्वेंस साड़ी में लोगों की अटेंशन ग्रैब की। तो मधु की छोटी बेटी किया इंडोवेस्टर्न ड्रेस में फैशन का जलवा दिखाती नजर आई। 22 साल की किया ने ऑफ वाइट कलर थाई-हाई स्लिट लहंगा और स्लीवलेस चोली पहनी थी। जिसके साथ उन्होंने दुपट्टे को साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया था। एक से बढ़कर एक आउटफिट में सजीध शाह लेडीज मां बेटियां कम बल्कि बहनें ज्यादा लग रही थी। वेदांत बिरला के वेडिंग रिसेप्शन से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों का कहना है कि अब मधु अपनी दोनों बेटियों को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही हैं।

और इस इवेंट के बहाने एक्ट्रेस ने अपनी बेटियों को सॉफ्ट लॉन्च किया है। तो कुछ का कहना है कि 22 साल की किया और 24 साल की अमेया बॉलीवुड में कदम रखने के लिए ऑलरेडी तैयार हैं। हालांकि आपको बता दें कि मधु ने अपनी बेटियों के बॉलीवुड ड्रीम्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

मधु की दोनों बेटियां बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। 22 साल की किया अपनी मां के फुटस्टेप्स को फॉलो करने की बजाय बिजनेस फील्ड में उतर चुकी हैं। किया अपनी दोस्त के साथ कपकेक का बिजनेस चलाती हैं। जबकि 24 साल की अमिया पब्लिक लाइफ से दूर रहती हैं। उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट भी प्राइवेट किया हुआ है।

Leave a Comment