पूरी दुनिया की सबसे मशहूर और खूबसूरत सिंगर सेलीना गोमेज को लेकर ऐसी खबर आई है कि सुनकर उनके करोड़ों अरबों फैंस खुशी से उछल पड़े हैं सेलीना ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा डिसीजन ले लिया है सेलीना ने सगाई कर ली है जी हां उम्मीद लगाकर बैठे अपने फैंस को सेलेना ने कुछ देर पहले सरप्राइज दे दिया सेलेना ने अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लाको से सगाई कर ली है.
सेलीना ने अपनी कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं इनमें वह अपनी हीरे की अंगूठी फ्लोट करती नजर रही हैं एक फोटो में वह पार्क में बैठकर अंगूठी को निहार रही हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी अंगूठी फ्लोट करके अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं अगली फोटो में वह अपने बॉयफ्रेंड की बांहों में दिखाई दे रही हैं.
सेलीना ने इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए लिखा है फॉरएवर बिगिंस नाउ बॉयफ्रेंड बेनी ने सेलीना को ये रिंग पार्क में पहनाई सेलीना की इस ओवल कट डायमंड रिंग की चर्चा तेजी से शुरू हो गई है इस अंगूठे की कीमत कई करोड़ रुपए में बताई जा रही है सलीना दुनिया भर की सबसे फेमस सिंगर हैं उन्हें मिलियन लोग फॉलो करते हैं सेलीना कर चुकी हैं हमारी तरफ से सेलीना को बहुत-बहुत बधाई.