क्या इकलौती नदत ऐश्वर्या से जलती है श्री मां या फिर ऐश्वर्या को भावी दे रही हैं उन्हीं के कर्मों की सजा क्या ननद श्वेता के अलावा भाभी श्रीमा राय के साथ भी अच्छा नहीं है ऐश्वर्या का रिश्ता ट्रोलर्स को दिए जवाब में ऐश्वर्या की भाभी श्री मां राय ने फैमिली वॉर की तरफ किया इशारा जी हां ससुराल जलसा के बाद अब ऐश्वर्या के मायके में चल रही फैमिली वॉर की खबरें भी सुर्खियों में छा गई हैं एक तरफ तो ऐश्वर्या और अभिषेक के अलगाव की खबरों की आग ही अभी तक ठंडी नहीं पड़ी है.
कि दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अश्वर्या और उनकी भाभी श्री मां राय के रिश्ते पर भी सवाल उठने लगे हैं और यह चर्चा छिड़ी है तब से जब से ऐश्वर्या की ननद श्वेता बच्चन ने अपनी भाभी की भाभी यानी श्री मां राय को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए फूलों का एक गुलदस्ता भिजवा दिया था जिसकी तस्वीर इं स्टोरीज में शेयर कर श्रीमा ने श्वेता बच्चन को थैंक यू भी कहा था जिसके बाद तो ऐश्वर्या को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई ना देने वाली श्वेता और श्रीमा को ट्रोलर्स ने आड़े हाथों ले लिया था लोगों का कहना था कि भाभी श्रीमा और ननद श्वेता दोनों ही ऐश्वर्या से जलती हैं.
और अब इसी ट्रोलिंग के बीच श्रीमा राय के कुछ ऐसे कमेंट्स वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख नेटजंस ने बच्चन बहू को आड़े हाथों ले लिया है कुछ यूजर्स श्रीमा पर ऐश्वर्या के अचीवमेंट से जलने का आरोप लगा रहे रहे हैं तो कुछ यूजर्स श्रीमा को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह अपनी अड़ियल ननद के साथ टट फॉर डैड यानी जैसे को तैसा कर रही हैं दरअसल श्रीमा ने instagram2 की तस्वीर शेयर नहीं की थी तो वहीं ठीक ऐसा ही श्रीमा ने भी किया था.
श्रीमा ने भी ऐश्वर्या और आराध्या की फोटो को अपनी एल्बम में शामिल नहीं किया था जिसके बाद एक यूजर ने श्रीमा की पोस्ट पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि इन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या की एक भी फोटो शेयर नहीं की यह बात श्रीमा को इस कदर चुभी कि उन्होंने उस यूजर को ऐश्वर्या की दीवानी बताते हुए तपाक से जवाब देते हुए लिखा कि आप उनकी तस्वीरें ढूंढने के लिए उनके पेज पर जा सकते हैं और वहां केवल उन्हीं की तस्वीरें होंगी और हम में से एक भी नहीं यह आपको संतुष्ट देगा जिसके बाद उस यूजर ने श्रीमा को ऐश्वर्या से जलने का ताना देते हुए कमेंट किया कि ओ तो आप उनसे जलती हैं.
बहुत बढ़िया बेशक मैं उनकी ड्राई हार्ट फैन हूं ऐश्वर्या के फैन के साथ हुई श्रीमा की इस नोकझोंक का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है कुछ लोगों का कहना है कि श्रीमा ने कहीं ना कहीं ऐश्वर्य के फैंस को हकीकत का आईना दिखाया है क्योंकि सिर्फ श्रीमा ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या भी अपने अकाउंट पर मम्मी वृंदा राय बेटी आराध्या ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के अलावा किसी की भी फोटो शेयर नहीं करती हैं.
इतना ही नहीं ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन के अलावा किसी भी फैमिली मेंबर को फॉलो नहीं करती हैं तो वहीं भाभी श्रीमा और भाई आदित्य भी ऐश्वर्या को फॉलो नहीं करते हैं ऐश्वर्या की ननद श्वेता बच्चन भी अपनी भाभी को टा पर फॉलो नहीं करती हैं अक्सर ऐश्वर्या पर इल्जाम लगाया जाता है कि उनके ससुराल ही नहीं बल्कि मायके में भी खराब है.