नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अगली फिल्म वनवास को प्रमोट कर रहे हैं जिसे गदर फेम अनिल शर्मा ने बनाया है इसी फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में नाना के साथ अनिल कपूर भी दिखाई दिए अनिल और नाना इस वीडियो में कई पुराने किस्से इंडस्ट्री के लोगों के साथ उनके रिश्ते और अपनी-अपनी फिल्मी जर्नी पर बात करते दिख रहे हैं इसी वीडियो में नाना कहते हैं अनिल शर्मा एक बकवास आदमी है वनवास के मेकर्स ने अनिल कपूर और नाना पाटेकर का यह इंटरव्यू करवाया है जिसका प्रोमो आज रिलीज किया गया इस प्रोमो में अनिल कपूर ने नाना पाटेकर से कहा कि लोग उनके साथ काम करने से क्यों डरते हैं इसी क्लिप में नाना पाटेकर मजाक करते हुए कहते हैं.
अनिल शर्मा बकवास आदमी है यार पहली वाली गदर हिट हो गई ना मुझे रोज करके बोलता है यह कहानी है यह वो कहानी है मगर कभी आया नहीं नाना ने अनिल कपूर की परिंदा पर भी बात करते हुए कहा तुमने मुझे परिंदा के वक्त बहुत परेशान किया यार नाना ने अनिल कपूर की एनिमल पर भी बात की मजाक मजाक में उनसे कहा मैंने कहा ना मैंने तेरी अनिल मल देखी है खैर नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी को उनकी फिल्म वेलकम के लिए खूब जाना जाता है अनीश बजमी की इस फिल्म में मजनू और उदय भाई की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया इसी पर हजारों मीम्स भी बने अनिल ने नाना पाटेकर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी बताया वो बोले नाना पाटेकर के साथ मैं पिछले 20-2 साल से काम करना चाहता हूं.
उनके गुस्से के बारे में भी जानती हूं मगर जब मैं पहली बार उनसे मिला था महाराजा मूवी के वक्त जब उन्हें एक फिल्म सुनाई थी तो उन्हें बहुत पसंद आई थी उस वक्त ही मैंने उन्हें बहुत सभ्य बहुत अच्छा इंसान पाया उनको गुस्सा तब आता है जब आप कोई वादा करते हैं और उसे पूरा नहीं करते या जब आपकी बातों में लॉजिक नहीं होता यहां जिस अनिल की बात हो रही है वह अनिल कपूर नहीं अनिल शर्मा है डायरेक्टर अनिल शर्मा खैर नाना पाटेकर की वनवास 20 दिसंबर को रिलीज होनी है और इस फिल्म के लिए अनिल नाना का यह स्पेशल इंटरव्यू भी जल्द रिलीज किया जाएगा यह जानकारी आपके लिए जुटाई है मेरे साथी मेकना ने मैं खुशी आप देख रहे हैं टॉप सिनेमा शुक्रिया 99 में क्या ही मिलता है.
पॉपकॉर्न का एक डब्बा मिलता है एक कहानी पूरी सुनते हो और सब सफाचट हो जाता है लेकिन अब बारी है कितनी ही कहानियां सुनने की मम्मी को आप पसंद क्यों नहीं है बताएंगे सुनंदा शर्मा मम्मी कैसी है पूछेंगे महीप सिंह कहां गाड़े थे विधायक जी आकर खुद बताएंगे रामाधीर सिंह यानी कि तिगमांशु धूलिया तापसी पन्नू आएंगी और बताएंगे ओटीटी पर साम्राज्य कैसे कायम किया जाता है और तमन्ना की तमन्नाओं की भी तो खबर सुननी है फिर मुन्ना भैया भी चले आ रहे हैं पूरा कारवा लेकर और जो मुन्ना भैया बचे तो आ रहे हैं स्टैंड अप कॉमेडियन एक और नाम है.
गौरव कपूर पर इन सब से इतर है एक बहुत बड़ा सवाल जिस पर पूरे ब्रह्मांड में मंथन चल रहा है कि ब्राउन रंग किसने लिखा है जानने के लिए बादशाह रैपर से आपको खुद सवाल पूछना पड़ेगा काहे से कि वो भी आ रहे हैं इतने सारे सितारे आ रहे हैं सब नहीं बता पाएंगे क्योंकि ये ललन टॉप अड्डा का प्लान है कोई पेपर तो है नहीं जो लीक हो जाए 99 का टिकट है तीन दिन की भरपूर मौज है तारीख जल्दी से कैलेंडर पे कटम जीरो करके बना लीजिए 22 23 और 24 नवंबर जगह है दिल्ली का नेशनल स्टेडियम मेजर ध्यानचंद यानी दद्दा के नाम पर बना हुआ नेशनल स्टेडियम और यह टिकट मिलेगा.
कहां फटाक से जाइए द की वेबसाइट पर उसके माथे पर एक चमचमा आता हुआ बैनर दिखेगा ठोक दीजिएगा क्लिक भर दीजिएगा डिटेल मिल जाएगा आपको अपना टिकट और मिलेंगे हम जो इस टिकट के उस पार की दुनिया किससे कहान की तजुर्बे सेंगे बहुत सारे सवाल होंगे बहुत सारा गाना बहुत सारी मस्ती और बहुत ही लल्लन टॉप किस्म के अनुभव तो आइए लल्लन टॉप के सालाना उत्सव में लल्लन टॉप अड्डा में आपका भरपूर स्वागत है.