रवि दुबे को धोखा दे रही हैं सरगुन मेहता, म्यूज़िक कम्पोज़र संग चल रहा है एक्सट्रा मैरिटल अफेयर?..

क्या सरगुन ने दिया ग्रीन फ्लैग हस्बैंड रवि को धोखा शादी के 11 साल बाद सरगुन के अफेयर की खबरें हुई वायरल अफवाहों में उड़ाए टीवी के मोस्ट अडोरेबले कपल के रिश्ते पर सवाल नहीं नहीं यह बात और सवाल हमारे नहीं बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में वह लोग पूछ रहे हैं जिन्हें उस दावे के बारे में पता चला है जिसमें कहा जा रहा है कि सरगुन ने रवि को थो का दिया है वोह भी एक पंजाबी सिंगर की खातिर जिनके साथ उनके अफेयर के र टीवी टाउन में फैले हुए हैं टीवी से लेकर बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली सरगुन मेहता इन दिनों चर्चाओं का मुद्दा बनी हुई है.

खबरों की माने तो म्यूजिक कंपोजर संग चल रहा है सरगुन का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर अब जैसा कि आप सभी जानते हैं छोटे पर्दे से घर-घर में पहचान बनाने वाली सरगुन आज टीवी की दुनिया के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार बन चुकी हैं सौकन सोकनी मोह किस्मत जैसी ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म अपने नाम कर चुकी हैं रवि और सरगुन को टीवी का पावर कपल कहा जाता है अपनी लव स्टोरी के साथ-साथ सालों तक अपने रिश्ते को प्यार से चलाने के लिए इन्हें बेस्ट कपल के तौर पर भी देखा जाता है दोनों अक्सर पब्लिक प्लेटफार्म पर एक दूसरे की तारीफ भी करते नजर आते हैं.

रवि को कई बार सरगुन रब कहती भी नजर आती हैं लेकिन अब रवि दुबे की लेडी लव के अफेयर की चर्चे इंटरनेट पर आग की तरह फैलते जा रहे हैं क्योंकि सरगुन के म्यूजिक कंपोजर जानी संग अफेयर की खबरें इन दिनों खूब उड़ रही हैं दोनों को लेकर डेटिंग और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के दावे भी किए जा रहे हैं लेकिन क्या है इन अफवाहों का सच आइए जानते हैं दरअसल सरगुन स अपने अफेयर के चर्चे सुनने के बाद खुद जानी ने इस पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की और कहा मैंने सरगुन को वॉइस नोट भेजा था जिसमें मैंने कहा था.

कि सरगुन जैसी लड़की दोस्त गर्लफ्रेंड या पत्नी बहन के तौर पर आपकी जिंदगी में जरूर होनी चाहिए व बहुत स्पेशल इंसान है मैं ने उस इंसान से ज्यादा मेहनती इंसान नहीं देखा है मेरी उससे इतनी बनती है कि कुछ लोगों को यह भी लगता रहा कि मेरा और उसका कुछ चल रहा है लेकिन मेरे और सरगुन के बीच कुछ भी नहीं है जानी ने आगे यह भी कहा कि हमारा कोई अफेयर नहीं है मेरा रवि भाई के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है मेरा सरगुन के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है मेरी वह सिर्फ दोस्त है और किसी भी रिश्ते में आपके पास हो तो सरगुन जैसी इंसान होनी चाहिए.

24 घंटे अपने काम के लिए भागना एक्ट्रेस के तौर पर फिल्में करना बिजनेस करना रिलेशन मेंटेन करना इतनी हिम्मत रखना अब जानी के बयान से साफ जाहिर है कि रवि और सरगुन का रिश्ता असल में काफी पावरफुल है वहीं जानी और सरगुन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं बात रवि और सरगुन की करें तो इस जोड़ी ने 7 दिसंबर 2013 को शादी की थी दोनों की लव स्टोरी बेहद प्यारी है कपल की मुलाकात टीवी सीरियल 12/24 करोल बाग के सेट पर हुई थी.

इस शो में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था पहले दोस्ती होने के बाद रवि ने डांस रियलिटी शो नचबलिए फ के दौरान घुटनों पर बैठकर सरगुन को प्रपोज किया था इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी और अभी रवि और सरगुन मेहता खुद का प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं और अपनी हैप्पी और लगजरी लाइफ जी रहे हैं.

Leave a Comment