बॉलीवुड के बार्बी डॉल कटरीना कैफ को क्या हो गई है कोई बीमारी इवेंट में हाथ में ब्लैक पैच क्यों लगाए दिखी एक्ट्रेस कटरीना की हेल्थ को लेकर टेंशन में आ गए हैं फैंस जी हां बी टाउन दवा और कौशल परिवार की बहू कटरीना कैफ को लेकर इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही है आखिर कटना के चाहने वालों को उनकी फिक्र जो आने लगी है दरअसल बीती ही शाम मिसेस कौशल मुंबई से हैदराबाद पहुंची थी.
मौका था फेमस ज्वेलरी ब्रांड की नवरात्रि पूजा का जिसमें एक्ट्रेस हर साल शामिल होती हैं और इस बार भी वह इस इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची थी तो इस मौके पर एक्ट्रेस डिजाइनर तरुण तहलियानी के कलेक्शन की 45 लाख की कीमत की साड़ी पहनकर पहुंची थी पिंक कलर की डिजाइनर बांधनी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत भी लग रही थी तो एक्ट्रेस अपने सारे लुक से पूरे इवेंट में छाई हुई थी आखिर फेस्टिव सीजन के हिसाब से एक्ट्रेस का लुक बेहद शानदार जो था कैटरीना के इस लुक की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी है.
वहीं सबके बीच फैंस की नजर कैटरीना के हाथ पर जा पड़ी है जहां उनके हाथ पर एक काला पैच लगा हुआ दिखाई दिया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया आखिर इस ब्लैक पैच को देखने के बाद फैंस की टेंशन जो बढ़ गई है क्योंकि यह ब्लैक पैच ग्लूकोज मॉनिटर पैच के नाम से जाना जाता है और इस पैच को पहनने से शरीर के ब्लड शुगर लेवल पर नजर रखी जा सकती है इसे लगाने के बाद बार-बार उंगली पर प्रिक करके ब्लड टेस्ट की जरूरत नहीं होती.
ऐसे में फैंस चिंता में आ गए हैं कि क्या कैटरीना डायबिटीज का शिकार हो गई हैं एक फैन ने सोशल मीडिया पर पूछा है क्या कटरीना ठीक है एक और का कमेंट आया ऐसा लग रहा है कि यह मेडिकल पैच है एक दूसरे ने कयास लगाया कहीं कटरीना को डायबिटीज तो नहीं हालांकि कुछ फैस ने यह भी कहा कि यह ब्लैक पैच अल्ट्रा ह्यूमन की तरह एक फिटनेस ट्रैकर हो सकता है जो ब्लड शुगर के साथ-साथ दिल की धड़कन और स्लीप पैटर्न को भी मॉनिटर करता है.
तो अब इस ब्लैक पैच का इस्तेमाल कैटरीना ने क्यों किया है और वह भी एक इवेंट में यह बात तो वही बेहतर जानती होंगी लेकिन फिलहाल फैन जरूर उनकी सेहत की फिक्र कर रहे हैं वहीं अब तक ऑफिशियल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कैटरीना कैफ को डायबिटीज हुई है या नहीं.
हालांकि हम यही उम्मीद करते हैं कि कैटरीना एकदम ठीक हो और फिट हो बात कैटरीना की करें तो इन दिनों एक्ट्रेस बहुत कम ही इवेंट्स का हिस्सा बनते हुए नजर आती हैं कुछ दिनों पहले उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें जोरों पर थी तो फेमस ज्वेलरी ब्रांड के इवेंट में भी जिस तरह अपनी साड़ी के पल्लू को एक्ट्रेस ने कैरी किया हुआ था और अपनी बेली को कवर किया था उससे एक बार फिर मिसेस कौशल के प्रेग्नेंट होने की खबरें गॉसिप्स के गलियारों में उड़ने लगी.