बुजुर्ग माँ और बेटी को लेकर एकेली पहुंची दर्शन करने ऐश नहीं आया अभी साथ..

लंबे समय बाद कल ऐश्वर्या राय नजर आई ऐश्वर्या लाल बागचा राजा के दर्शन करने पहुंची हम सब जानते हैं कि जब इस तरह के दर्शन के लिए कोई भी जाता है तो अपने पूरे परिवार के साथ जाता है और बच्चन फैमिली तो लाल बागचा राजा को बहुत मानते हैं सालों से बच्चन परिवार लाल बागचा राजा के दर्शन कर रहे हैं कल एश्वर्या राय भी इसी दर्शन को करने के लिए पहुंची बहुत क्राउड के बीच ऐश्वर्या संभलते नजर आई ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या नजर आई और वह अपनी मदर को भी साथ लेती नजर आई हां उनके पास सिक्योरिटी थी.

लेकिन ऐश्वर्या राय फिर भी अपनी मदर को बहुत अच्छे से संभालते हुए क्राउड के बीच से दर्शन के लिए ले जाती नजर आई ऐश्वर्या राय का यह जचर देखकर लोगों ने कहा कि वाकई में कहना पड़ेगा ऐश्वर्या राय अपनी मदर की बहुत केयर करती है और वह अपनी मदर को जिस तरह से देख रेख कर रही है उससे यह साबित होता है कि उनकी मदर ने उन्हें बहुत अच्छी वैल्यूज दी है एज अ डॉटर यही कारण है कि वह अपनी मॉम का टेक केयर कर रही है हालांकि कुछ लोगों का यह कहना था कि ऐश्वर्या जब दर्शन के लिए आई है तो वो अभिषेक के साथ क्यों नहीं आई है.

अभिषेक ने अपनी बीवी और अपनी बच्ची को और अपनी सास को इतने क्राउड में अकेले कैसे आने दिया अभिषेक अपनी बहन श्वेता और जया बच्चन के साथ अक्सर घूमते नजर आते हैं तो फिर ऐश्वर्या के साथ लाल बागचा राजा के दर्शन करने में अभिषेक को क्या दिक्कत थी पूरा बच्चन परिवार भगवान को बहुत मानता है ऐसे में बच्चन परिवार की बहू अकेले इतनी भीड़ में क्यों दर्शन करने पहुंची यह लोगों के सवाल रहे लेकिन ऐश्वर्या का अपनी मदर की तरफ जो जेस्चर था वह देखकर लोगों ने ऐश्वर्या की खूब तारीफ की.

Leave a Comment