जन्म के दो दिन बाद ही दिखी दीपिका की बेटी की झलक अस्पताल से सामने आई न्यू बॉर्न बेबी गर्ल की फोटो का क्या है सच रणवीर सिंह की नन्नी परी का खास नक्षत्र में हुआ है जन्म तो भवनानी परिवार की राजकुमारी का रखा जाएगा यह खास नाम इस साल गणेश उत्सव बॉलीवुड के रामलीला यानी कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन और एक्टर रणवीर सिंह के लिए बेहद खास रहा है आखिर गणेश चतुर्थी के खास मौके के अगले दिन ही दीपवीर के घर उनकी पहली संतान के रूप में बेटी का जन्म जो हुआ है शादी के पूरे 6 साल बाद इस जोड़ी के अंगना में लक्ष्मी के कदम पड़े हैं तो ऐसे में इस कपल के साथ-साथ उनके फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.
और अब इन सबके बीच अस्पताल से दीपिका और उनकी न्यूबॉर्न बेबी गर्ल की एक लेटेस्ट फोटो वायरल हुई है जिसके जरिए लोगों को एक्ट्रेस की नन्नी परी की पहली झलक भी देखने को मिली है इस फोटो में दीपिका पादुकोन अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई हैं और उनकी गोद में बेबी गर्ल दिख रही है जहां दीपी के फैंस इस तस्वीर को देख खुश हो रहे हैं कि उन्हें उनकी लाली की झलक देखने को मिल गई है तो यहां हम आपको यह बता दें कि जब इस तस्वीर की जांच की गई तो फैक्ट चेक रिपोर्ट में सामने आया कि यह तस्वीर ओरिजिनल नहीं है बल्कि यह फोटो एआई की मदद से क्रिएट की गई है और यह पूरी तरह से फेक है क्योंकि इस तरह की पहले भी कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं.
हालांकि इनमें कोई भी सच्चाई नहीं थी अब भले ही दीपिका रणवीर की राजकुमारी की झलक देखने के लिए फैंस को और इंतजार करना पड़ सकता है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर दीपवीर की बेबी गर्ल के नाम को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है जी हां इंटरनेट वर्ल्ड पर लोग दीपिका रणवीर की बेटी का नाम पता लगाने में जुटे हुए हैं तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस जोड़ी की बेटी के लिए नाम तक सजेस्ट कर रहे हैं यूजर्स ने दीपिका रणवीर के नाम नाम को जोड़ राविया विरानिका रूहानी राधिका अनविका रावी और रिदा जैसे नाम खोज भी निकाले हैं.
हालांकि इस बात का भी इंतजार लोगों को करना होगा जब तक यह कपल खुद अपनी बेटी का नाम रिवील नहीं करता है दूसरी और दीपिका रणवीर की बेटी के दुनिया में आने के बाद एक एस्ट्रोलॉजर ने उनके नाम को लेकर कुछ खास बात का जिक्र भी किया है इस एस्ट्रोलॉजर ने बताया दीपिका रणवीर की बेटी का जन्म जिस नक्षत्र में हुआ है उसके मुताबिक वह लियो यानी कि सिंह राशि की है ऐसे में उनका नाम इसी के हिसाब से रखा जाना चाहिए आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर के घर 8 सितंबर को नन्नी परी के कदम पड़े हैं.
दीपिका को 7 सितंबर की शाम ही मुंबई के एचएन रिलायस हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए एडमिट कराया गया था जिसके बाद अगली सुबह यानी कि रविवार 8 सितंबर को यह गुड न्यूज़ आई कि कपल एक बेटी का माता-पिता बना है सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद इस कपल ने एक पोस्ट के जरिए खुद भी यह अनाउंस किया कि वह दो से तीन हो गए हैं और उनके घर में बेबी गर्ल आई है.