ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या और मां संग किये बप्पा के दर्शन, साथ नहीं दिखे पति अभिषेक बच्चन….

गणपति दर्शन करने आई बच्चन बहु ऐश्वर्या राय मां और बेटी संग भीड़ में फंसी दिखी एक्ट्रेस अभिषेक की नई गाड़ी से हुई रवाना तो लोगों ने पूछा पतिदेव कहां है देश भर में गणपति उत्सव की धूम है हर कोई विघ्न हरता की आराधना में जुटा है बॉलीवुड में भी कई स्टार्स ने अपने घर गणेशा को विराजमान किया हुआ है तो कईयों ने डेढ़ और ढाई दिन के बाद गणपति का विसर्जन भी धूमधाम से कर दिया किया है तो अब गणेश उत्सव के तीसरे दिन यानी कि सोमवार को बॉलीवुड की खूबसूरत दीवा ईश्वर राय बच्चन भी गणपति के दर्शन करने पहुंची.

जी हां 9 सितंबर की रात ने अपने कैमरे में ऐश्वर्या को कैद किया इस दौरान ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ नजर आई पिंक और वाइट कलर के सूट में ऐश इस मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थी अपने लुक को एक्ट्रेस ने सटल मेकअप और अपने सिग्नेचर हेयर स्टाइल यानी कि मिड पार्ट शयन करके खुला छोड़ा हुआ था तो गणपति दर्शन करने आई बच्चन फैमिली की इकलौती पोती आराध्या बच्चन भी मां की तरह ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आई येलो कलर के सूट में जूनियर ऐश्वर्या प्यारी लग रही थी.

आराध्या ने इस मौके पर अपने बालों को ओपन किया हुआ था तो पूर मिस वर्ल्ड की मां वृंदा राय को रेड कलर की सिल्क साड़ी में देखा गया तीन पीढ़ी की तिगड़ी एक साथ स्पॉट हुई तो गणपति पंडाल के आगे भीड़ भी बढ़ गई ऐश्वर्या के चाहने वाले उनकी एक एक झलक देखने के लिए बेताब हो रहे थे जिस वजह से भीड़ का सिलसिला लगातार बढ़ रहा था आपको बता दें कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और मां वृंदा राय के साथ पति अभिषेक की नई कार में जीएसबी चा राजा के दर्शन करने पहुंची थी दर्शन के बाद वहां से निकलने के दौरान यह तीनों भीड़ में बुरी तरह फंस भी गई लोग और पपराजी चारों तरफ से उनकी तस्वीरें लेने में लगे रहे कई तो उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे तक आ गए ऐसे में ऐश्वर्या को अपनी लाडली बेटी की फिक्र भी होने लगी.

जिस वजह से उन्होंने भीड़ में सबसे पहले आराध्या को ही निकाला आराध्या को उन्होंने कार की और इशारा देते हुए कहा जाओ गाड़ी आ गई है इसके बाद आराध्या कार में बैठ जाती हैं वहीं भीड़ में फंसी ऐश्वर्या अपनी मां को सिक्योरिटी की मदद से आगे ले जाती हुई नजर आई जिसके बाद तीनों गणपति पंडाल से रवाना हुई इस दौरान ऐश को उसी गाड़ी में देखा गया जिसे कुछ वक्त पहले ही उनके पति अभिषेक ने खरीदा है इसकी नंबर प्लेट भी आज के फेवरेट नंबर 5050 की ही लगी हुई है ऐश तो बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची.

हालांकि एक्ट्रेस के साथ बप्पा के दर्शन करने ना तो उनके पति अभिषेक और ना ही बच्चन परिवार का कोई और सदस्य ही इस मौके पर नजर आया जिस वजह से गॉसिप्स के गलियारों में लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई ऐश और अभिषेक के रिश्ते में आई दरार की खबरों को और जोर मिल गया तभी तो सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ऐश्वर्या के इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में इस बात को लेकर सवाल भी पूछ डाले हैं सबसे पहले एक यूजर ने सवाल किया पति की गाड़ी तो है पर पतिदेव कहां है एक दूसरे यूजर ने कहा बेटी के साथ ही ऐश की जिंदगी गुजर रही है.

तो एक शख्स ने पूछा अभिषेक क्यों नहीं आए साथ तो एक का कहना रहा कहते हैं हम मैरिड हैं फिर साथ भी नहीं दिखते यह लोग आपको बता दें कि बप्पा के दर्शन करने से कुछ वक्त पहले ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या जलसा भी पहुंचते हुए दिखी थी महीनों बाद ऐश को उनकी ससुराल आते हुए देखा गया था हालांकि तब कुछ लोगों ने यह दावा किया था कि श्वर के चेहरे पर उदासी दिख रही थी.

Leave a Comment