करीना को क्यों बॉबी देओल अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते है?…

करीना कपूर खान ने बॉबी देवल के साथ एक ऐसी घटिया हरकत कर दी थी जिस हरकत के बाद बॉबी देवल का करियर डाउन फॉल की तरफ बढ़ने लगा और बबी देवल एक समय बर्बाद हो गए थे करीना कपूर के इस कदम की वजह से बबी देवल के करियर को सबसे बड़ा झटका लगा था जिसके बाद ही बब देवल डिप्रेशन में भी गए थे और उनका करियर लगभग खत्म सा हो गया था लेकिन उन्होंने मेहनत कभी भी नहीं छोड़ी और मौजूदा समय की बात करें तो बबी देवल ने एक बार फिर से खुद के करियर को पटरी पर लेकर हाजिर हो चुके यही बड़ी वजह है.

आने वाले समय में तमाम बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने वाले हैं लेकिन दोस्तों करीना कपूर खान ने अपने बॉय फ्रेंड्स के लिए बोबी देवल के साथ एक ऐसी घटिया हरकत कर दी थी जिस हरकत के बाद से ही सभी लोगों का गुस्सा करीना कपूर खान पर फूटा था जिक्र करना चाहेंगे उस समय की जब करीना कपूर खान शाहिद कपूर के प्यार में पूरी तरीके से पागल हो गई थी और हर हाल में उन्हें अपना बनाना चाहती थी लेकिन उसी समय इमतियाज अली करीना कपूर खान को लेकर बबी देवल के साथ एक फिल्म का निर्माण करना चाहते थे जिस फिल्म का टाइटल था जब भी मैं जी हां आपने सीन सुना इस फिल्म में शाहिद कपूर से पहले बबी देवल को कास्ट किया गया था.

लेकिन करीना कपूर खान की वजह से ही बब देवल इस फिल्म से आउट होते हैं और शाहिद कपूर को यह फिल्म हाथ लगती है अब जब भी मैट 2007 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन के दौरान कास्ट बदल दी गई थी शायद कपूर करीना कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में बॉबी देबल को कास्ट किया गया था और 2017 में हफ पोस्ट को दिए इंटरव्यू में बॉबी देबल ने इस बात का खुलासा भी किया था कि जब इवेंट बनाने की शुरुआत उन्होंने की थी लेकिन फिल्म की कास्टिंग होते उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था बवी देवल ने 7 साल पहले दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने करीना को इमतियाज अली से मिलवाया था और उन्होंने यहां तक कहा था.

कि करीना शुरुआत में इमतियाज अली से मिलना भी नहीं चाहती थी लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म में शाहिद कपूर को कास्ट करा लिया इम्तियाज अली ने गटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पहले जब भी मेट बॉबी देवल प्रीति झंडा के साथ बनाने वाले थे डायरेक्टर के मुताबिक बॉबी इंडस्ट्री में उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं और इस साल की शूटिंग के दौरान करीना कपूर और शाहिद कपूर डेट कर रहे थे लेकिन बीच में दोनों का ब्रेकअप हो गया था दोनों के ब्रेकअप तक जब भी मिट की लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी थी बस कुछ हिस्सा ही बचा था इमतियाज अली ने आगे यह बताया था कि उन्हें तथाकथित ब्रेकअप के वक्त फिल्म की सिर्फ दो दिन की शूटिंग बची थी लेकिन निर्देशक के मुताबिक दोनों ही एक्टर्स फिल्म के सेट पर बिल्कुल प्रोफेशनल बिहेव करते दिखे थे.

डायरेक्टर का इस पर यह भी कहना था कि उस समय शाहिद और करीना कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे लेकिन फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की जिंदगी में य उतार-चढ़ाव आते रहते हैं एक फिल्म मेकर के तौर पर हमें हमेशा शेयर बाजार की तरह अटकले लगाने की जरूरत नहीं है तो ऐसे में दोस्तों आप भी समझ सकते हैं कि बद के करियर को बर्बाद करने के लिए कहीं ना कहीं करीना कपूर भी जिम्मेदार थी लेकिन जैसे-तैसे आज मौजूदा समय में वो भी देवल किसी पहचान की मोहताज नहीं है और बॉबी देवल आने वाले समय में अब खुद के करियर को दोबारा से पटरी पर लेकर हाजिर हो चुके हैं पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म एनिमल के सुपर डुपर हिट होने के बाद और अवरा के किरदार के हिट हो जाने के बाद अब वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है यही बड़ी वजह है कि आने वाले समय में साउथ की तीन बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने वाले हैं जिनमें कंगवा हरि हारा वीर मल्लू और एनवी के 109 शामिल है.

Leave a Comment