सबके प्यारे छोटे भाईजान को मिली उनके सपनों की रानी अब्दु रोज को आखिरकार हो ही गया प्यार 20 की उम्र में अब्दूल बसाने को तैयार वीडियो शेयर कर अब्दूल का ऐलान जानिए कौन है वह हसीना जिसे दिल दे बैठे हैं छोटे भाई जान जी हां भाईजान सलमान खान का घर 58 की उम्र में भी भले ही ना बसा हो लेकिन छोटे भाईजान यानी कि सभी के चहीत अब्दु रोज एक सिर पर सेहरा सजाकर कुबूल है कुबूल है कुबूल है बोलने को जरूर तैयार हो गए हैं शादी करने जा रहे हैं अब्दु रोजक वो भी महज 20 साल की उम्र में खुद अब्दु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपने फैंस को यह धमाकेदार खबर दी है कि फाइनली उन्हें सच्चा प्यार करने वाली लेडी लव मिल गई है और अब वह जल्द ही उस हसीना को अपनी हमसफर बनाने जा रहे हैं।
बेहद खुश नजर आ रहे अब्दूल वक्त से चाहते थे कि उनकी जिंदगी में भी कोई प्यार करने वाली आए वीडियो में अदूक जैसा कि आप जानते हैं कि मैं 20 साल का हूं मेरा सपना है कि मैं प्यार में पड़ जाऊं एक ऐसी लड़की पाऊ जो मेरा सम्मान करे और मुझे बहुत प्यार करें यह मेरा सपना रहा है अचानक मुझे वह लड़की मिल गई जो मेरा सम्मान करती है मुझे बहुत प्यार देती है मुझे नहीं पता कि कैसे कहूं मैं बहुत उत्साहित हूं मेरे पास आप सभी के लिए एक सरप्राइज है इसके बाद अबद व हाट शेप रिंग दिखाते हैं जो उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए बतौर इश्क की निशानी खरीदी है अपने इस वीडियो के कैप्शन में अब्दूज की तारीख का खुलासा किया है।
अब्दुल ने कैप्शन में लिखा है कि मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली हो जाऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है और मेरे जीवन में आने वाली बाधाओं का बोझ नहीं है 7 जुलाई तारीख सेव कर लो मैं आपको शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं हालांकि अब्दु ने अभी तक अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा दुनिया को को नहीं दिखाया है लेकिन जब से अब्दु ने अपने इश्क और शादी का ऐलान किया है उनके तमाम चाहने वाले बेहद खुश हैं साथ ही हर कोई यह जानना चाहता है कि कौन है वह लकी लेडी जिसे अब्दु रोजक अपनी दुल्हन बनाने जा रहे हैं।
तो आपको बता दें कि अब्दु रोजक की होने वाली पत्नी शारजा की रहने वाली है अब्दु रोजक 19 साल की अमीरा लड़की से शादी करने जा रहे हैं अब्दु के शादी के ऐलान ने उनके फैंस क्लब में हलचल मचा दी है तमाम दोस्त और फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें वर्चुअल बधाई दे रहे हैं हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि अब्दु का यह कोई नया प्रैंक भी हो सकता है बता दें कि अब्दु रोजक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर और सोशल मीडिया स्टार हैं वो एक ताजिक गायक भी हैं अब्दु की हाइट महज 3 फुट 1 इंच है अब्दुल रोजक सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा भी रह चुके हैं 20 साल के अब्दुल रोजक ने छोटी सी उम्र में करोड़ों की संपत्ति बना ली है अब दो अपने लविश लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।
यह भी पढे:नानी-दादी नहीं राहा का ध्यान रखते है रणबीर के बेस्टी, बेटी को छोड़ US चली गगई आलिया…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।