मुंबई में जीत का जश्न मनाने के फौरन बाद विराट कोहली ने छोड़ा देश एक पल का भी नहीं किया इंतजार रातों-रात लंदन रवाना हुए विराट हाल ही में किया था टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान तो क्या सच में मिस्टर एंड मिसेस कोहली ने बना लिया है विदेश में बसने का प्लान 4 जुलाई की शाम मुंबई में मनाए गए भारतीय टीम के विक्ट्री सेलिब्रेशन की वीडियो से सोशल मीडिया अटा पड़ा है और टीम इंडिया के इसी महा सेलिब्रेशन के बीच निकल कर आया है एक ऐसा वीडियो जिसने विराट कोहली के लाखों फैंस के दिलों की धड़कनें पढ़ा दी हैं जी हां थकान से चूर होने के बाद भी विराट कोहली एक रात भी अपनी सरजमीन पर नहीं रुके और सीधा फ्लाइट पकड़कर लंदन के लिए रवाना हो गए जहां बीते दिन पूरा देश भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के जश्न के रंग में रंगा नजर आया भारतीय खिलाड़ी भी फैंस के प्यार और ऐतिहासिक जीत की खुशी से सराबोर दिखे.
वहीं जीत के जश्न के इस जोश के थमते ही किंग कोहली देर रात भारत छोड़ लंदन के लिए रवाना हो गए देर रात विराट कोहली को हमने मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया बता दें कि विराट कोहली के लंदन रवाना होने की वजह उनकी फैमिली है जी हां जैसे ही विराट कोहली बारबाडोस से भारत पहुंचे तो अपनी ऑफिशियल ड्यूटी खत्म होते ही विराट अपनी फैमिली से एक पल की दूरी भी ब दश नहीं कर पाए दिल्ली के बाद मुंबई में हुए सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के बाद विराट ने कुछ घंटों का भी आराम नहीं किया और सीधा लंदन जाने के लिए होटल से एयरपोर्ट पहुंच गए बता दें कि अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ लंदन में ही रह रही हैं हालांकि वह कुछ समय पहले बच्चों को लेकर मुंबई लौटी थी लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप सीरीज के शुरू होने से पहले ही अनुष्का अपने दोनों बच्चों के साथ वापस लंदन चली गई थी.
करीब एक महीने तक सीरीज में बिजी रहे विराट इस दौरान अपने बीवी बच्चों से दूर रहे वर्ल्ड कप फाइनल में भी जीत हासिल करने के बाद कोहली मैदान में ही परिवार के साथ वीडियो कॉल पर बात करते दिखे थे और अब जब विराट बिल्कुल फ्री हो चुके हैं तो वह वापस अनुष्का और बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए लंदन पहुंच गए हैं हालांकि विराट का लंदन जाना कुछ फैंस के लिए टेंशन का सबब बन गया है याद दिला दें कि कुछ ही समय पहले खबरें आई थी कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देश छोड़ लंदन में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद हमेशा हमेशा के लिए विदेश में शिफ्ट हो सकते हैं ऐसा भी कहा गया कि मिस्टर एंड मिसेस कोहली ने यह फैसला अपने बच्चों के फ्यूचर को देखते हुए लिया है हालांकि इन खबरों पर अभी तक विराट या अनुष्का की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है.